Today Breaking News

हाईवे पर अगर उड़ाई कार तो 'शूट' करेगी परिवहन विभाग की ये गन, ऐसे कटेगा चालान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब तेज रफ्तार वाहनों पर जल्द ही रोक लगने वाली है. अब तेज रफ्तार गाड़ियों के चालान काट विभाग उनके फोन में भेजेगा. जिससे तेज रफ्तार गाड़ियों पर रोक लग सकती है. यूपी परिवहन विभाग स्पीड रडॉर गन खरीदने जा रहा है. जिसके जरिए आरटीओ आसानी से वाहन की स्पीड चेक कर उस पर चालानी कार्रवाई कर सकेगा.

बता दें कि हर साल तेज रफ्तार के चलते कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है. जिसको लेकर लगातार परिवहन विभाग लगातार प्रयास कर रहा है कि स्पीड कम की जा सकी.

स्पीड रडॉर से पहुंच जाएगा मोबाइल पर चालान

आरटीओ विभाग तेज रफ्तार गाड़ियों के चालान करने के लिए स्पीड रडॉर गन खरीदने जा रहा है. इसके जरिए आरटीओ की चेकिंग टीम आसानी से तेज रफ्तार गाड़ी का चालान आसान से कर सकेगी. इसके जरिए चालान कटते ही गाड़ी मालिक के मोबाइल नंबर पर ओवर स्पीड का ब्योरा समेत चालान के धनराशि का मैसेज पहुंच जाएगा.

प्रदेश में 39.2 फीसदी हादसे की वजह तेज रफ्तार

जानकारी अनुसार, प्रदेश में हो रहे सड़क हादसों में 39.2 फीसदी हादसे सिर्फ तेज रफ्तार की वजह से हो रही है. अभी वर्तमान में विभाग के पास तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण करने के लिए मात्र 6 वाहन हैं. जिससे स्थिति पर नियंत्रण न हो पा रहा है. जिसके बाद अब स्पीर रडॉर गन खरीद कर उसके जरिए कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

गन से वीडियो समेत चालान दोनों हो जाएगा

स्पीड रडॉर गन के जरिए वाहनों की गति नापने के साथ जो वाहन तेज गति से दौड़ रहे हैं उनका मौके पर चालान कर दिया जाएगा. स्पीड रडॉर ऐसे वाहनों के वीडियो भी बना लेगा, जिसको बाद में चालक को बतौर सबूत दिखाया जा सकता है.

'