करंट की चपेट में आने से वायु सेना के जवान की मौत, दिल्ली में भर्ती पिता के दस्तावेज लेने आया था घर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया जिले के बांसडीह कस्बे के वार्ड नौ में करंट की चपेट में आने से वायुसेना के जवान की मौत हो गई। वह दिल्ली के अस्पताल में भर्ती पिता के कुछ आवश्यक दस्तावेज लेने के लिए घर आया था। रविवार शाम इन्वर्टर ऑन करते वक्त करंट की जद में आ गया। आनन-फानन परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह ले गए। चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।
विवेक कुमार गुप्ता (19) पुत्र विनोद कुमार गुप्ता करीब दो साल पहले एयरफोर्स में भर्ती हुए थे। मां-बाप के इकलौते पुत्र थे। जैसलमेर के रामगढ़ एयरवेज पर तैनात थे। विवेक के पिता दिल्ली स्थित कमांड हॉस्पिटल में भर्ती हैं। पति के साथ विवेक की मां भी दिल्ली ही थी। दो बहनें बुलंदशहर में पढ़ाई करती हैं।
विवेक अचानक किसी दस्तावेज के लिए रविवार शाम बांसडीह स्थित घर पहुंचे। इनवर्टर ऑन करते वक्त करंट की जद में आ गए। गोरखपुर सब स्टेशन के अधिकारी एसएन चतुर्वेदी ने बताया कि वायुसेना के जवान विवेक गुप्ता का अंतिम संस्कार बलिया स्थित महावीर घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।