Today Breaking News

मिर्जापुर में 2 किसानों को पराली जलाते सैटेलाइट ने पकड़ा, 2500 रुपये जुर्माना किया गया वसूल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मिर्जापुर. मिर्जापुर जिले में पराली (कृषि अपशिष्ट) जलाने वालों पर सैटेलाइट द्वारा नजर रखी जा रही है। बीते बुधवार को सैटेलाइट द्वारा पराली जलाने की दो घटनाओं को पकड़ा है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश पर कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम सैटेलाइट से प्राप्त सूचना के अनुसार विकास खंड राजगढ़ के निकरिका एवं मझवा के दामोदरपुर ग्राम में घटना स्थल पर पहुंची।

तहसील सदर के दामोदरपुर में किसान बद्री सिंह पुत्र जगनरायन तथा तहसील मड़िहान के निकरिका में नन्दलाल सिंह पुत्र स्व. तेज प्रताप सिंह द्वारा धान की पराली जलाया गया था। तहसीलदार सदर एवं तहसीलदार मड़िहान द्वारा क्रमशः बद्री सिंह पुत्र जग नरायन एवं नन्दलाल सिंह पुत्र स्व. तेज प्रताप सिंह द्वारा धान की पराली जलाने पर नोटिस दिया। 

किसानों से 2500-2500 रूपये जुर्माना वसूल किया। किसानों को सचेत किया कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो। उप निदेशक कृषि डा. अशोक उपाध्याय ने कहा कि किसान पराली जलाये नहीं बल्कि खेत में वेस्ट डी कम्पोजर के माध्यम से सड़ाकर खाद बना मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ा सकते है। पराली निराश्रित गोवंश स्थल को निश्शुल्क दान करें।

'