Today Breaking News

जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटियों को मिलेगा कब्जा, 500 रुपये के स्‍टैंप पर होगा रजिस्‍टर्ड एग्रीमेंट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत जीडीए की ओर से मानबेला में बनाए गए प्रधानमंत्री आवास के आवंटियों को जल्द ही कब्जा मिल जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस योजना के तहत निर्मित आवासों का लोकार्पण करेंगे और आवंटियों को आवासों की चाबी प्रदान करेंगे। जीडीए की ओर से आवासों की रंगाई से लेकर सभी काम पूरे कर लिए गए हैं। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय होते ही आवंटियों को कब्जा प्रदान कर दिया जाएगा। गुरुवार को जीडीए के मुख्य अभियंता पीपी सिंह, अधिशासी अभियंता किशन सिंह ने मानबेला पहुंचकर परियोजना का जायजा लिया।

जीडीए की ओर से मानबेला में बनाए गए हैं 1488 आवास

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत जीडीए की ओर से मानबेला में 1488 आवासों का निर्माण किया गया है। करीब दो साल पहले इन आवासों का आवंटन लाटरी के माध्यम से किया गया था। लाटरी के माध्यम से 1242 लोगों को आवास आवंटित किए गए थे। इसके बाद समय-समय पर विभिन्न श्रेणियों के लोगों को लाटरी के माध्यम से आवास आवंटित किए गए। पहले दीपावली के दौरान ही इस योजना का लोकार्पण किया जाना था लेकिन कुछ आवासों में आंतरिक साजसज्जा का काम बाकी रहने के कारण और समय दिया गया था। अब लोकार्पण की तैयारियां पूरी हो गई हैं।

40 आवंटी कर चुके हैं पूर्ण भुगतान

इस योजना के तहत ढाई लाख रुपये सरकार की ओर से जबकि दो लाख रुपये आवंटी की ओर से दिए जाने हैं। आवंटन के समय आवंटी को 50 हजार रुपये देने थे। शेष 1.50 लाख रुपये छह किस्तों में दिए जाने थे। तीन महीने में एक किस्त देनी थी। जनवरी 2022 में किस्त का समय पूरा हो रहा है। अब तक 40 ऐसे लोग हैं, जिन्होंने पूरा भुगतान कर दिया है। कई लोगों ने 50 फीसद तो कई ने 80 फीसद तक भुगतान किया है। भुगतान के बाद पांच सौ रुपये के स्‍टैंप पर रजिस्‍टर्ड एग्रीमेंट होगा। रज‍िस्‍टी की प्रक्रिया बाद में होगी। जो आवंटी रजिस्‍टर्ड एग्रीमेंट नहीं करा सके हैं, वे गृह प्रवेश के बाद भी रजिस्ट्री करा सकते हैं।

मानबेला में निर्मित प्रधानमंत्री आवास का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे और आवंटियों को आवास की चाबी प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम के साथ ही आवंटियों को कब्जा भी प्रदान कर दिया जाएगा। - प्रेम रंजन सिंह, उपाध्यक्ष जीडीए।

'