Today Breaking News

मुफ्त WiFi से लैस हुआ ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वोत्तर रेलवे दानापुर मंडल के तहत आने वाले ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन पर अब यात्री सहित अन्य लोग मुफ्त-वाईफाई (WiFi) का आनंद उठा सकेंगे। बीते दिनों रेलवे के टेलिकाम विभाग की ओर से स्टेशन को इस सुविधा से लैस कर दिया गया।

पिछले दिनों मंत्रालय की तरफ से दिल्ली से मशीन एवं अन्य सामान स्टेशन को उपलब्ध कराया गया था। स्टेशन वाईफाई से कनेक्ट कर दिए जाने पर यात्री स्टेशन के 100 मीटर की रेंज में इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। 

मालूम हो कि रेलवे सभी स्टेशनों को फ्री-वाईफाई से लैस करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। बहुत सारे स्टेशनों पर यह सुविधा काफी पहले ही उपलब्ध कराई जा चुकी है। इस संबंध में दानापुर मंडल के टेलिकाम इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने बताया कि सुविधा का लाभ लेने के लिए रेलवे स्टेशन पर जैसे ही मुसाफिर-यात्री अपने मोबाइल को वाईफाई से कनेक्ट करेंगे वैसे ही मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन आएगा। मोबाइल नंबर दर्ज कर ओके का बटन दबाने के बाद एक ओटीपी आएगा। ओटीपी को दर्ज करते ही लोगों का मोबाइल वाईफाई से कनेक्ट हो जाएगा।

'