Today Breaking News

UPTET में होने जा रहे हैं शामिल, तो ऐसे प्रश्नों का जरूर करें अभ्यास

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. UPTET 2021: उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) का आयोजन 28 नवंबर 2021 को प्रदेश भर में किया जाएगा. जिसके लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड (UPTET Admit Card 2021) भी जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पर्सनल डिटेल दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि परीक्षा में तकरीबन 13 लाख’ से अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने का अनुमान है.

फिलहाल हम आपको बताने जा रहे हैं UPTET 2018 के प्रश्न पत्र में पूछे गए कुछ सवाल. इस प्रकार के सवालों का अभ्यास कर आप परीक्षा की बेहतर तरीके से तैयारी कर सकते हैं.

प्रश्न- नई भाषा सीखने के लिए कहां से शुरुआत करनी चाहिए?

उत्तर- शब्दों व अक्षर के मध्य से

प्रश्न- कोहलर से क्या सिद्ध होता है?

उत्तर- सीखना एक संज्ञानात्मक कार्य है

प्रश्न- समावेशीकरण की सफलता के लिए क्या आवश्यक है?

उत्तर- संवेदनशीलता

प्रश्न- शिक्षण का सूत्र क्या नहीं है?

उत्तर- अदृश्य और दृश्य की ओर

प्रश्न- कौशल स्थानांतरण के लिए क्या उपयोगी है?

उत्तर- तैयारी और अर्जन

प्रश्न- सूक्ष्म शिक्षण चक्र का प्रथम पद क्या है?

उत्तर- योजना बनाना

प्रश्न- पियाजे के अनुसार संज्ञानात्मक विकास की तृतीय अवस्था का नाम बताइए.

उत्तर- मूर्त संक्रिया अवस्था

'