Today Breaking News

फतेहगढ़ जेल में हिंसाः बंदी शिवम का रात में ही हुआ पोस्टमार्टम, गोली लगने से हुई मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. फतेहगढ़ जेल में हिंसा के दौरान गोली लगने से मरने वाले बंदी शिवम के शव का रविवार रात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फतेहगढ़ में वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कराया गया। करीब आधे घंटे तक चले पोस्टमार्टम में बंदी के शरीर के बाई ओर कमर के पास एक बुलेट बरामद हुई। 

बुलेट हड्डी से टकराने के कारण तिरछी हो गई है। हालांकि अभी भी स्थिति पूरी तरह साफ नहीं हो पाई है क्योंकि सुबह बवाल में बंदी जब घायल हुआ था तो दाहिनी ओर घाव था। अनुमान है कि गोली दाहिनी ओर से लगकर बाई और जाकर फंस गई होगी। वहीं,  पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे शिवम के परिजनों ने ये कहते हुए हंगामा किया कि उनकी बगैर मौजूदगी के पोस्टमार्टम करा दिया गया है ।

चार घंटे की पड़ताल कर लौटे अफसर

कानपुर के कमिश्नर राजशेखर और आईजी रेंज प्रशांत कुमार द्वितीय ने रात में 8:45 बजे जिला जेल पर पहुंचकर करीब चार घंटे जांच पड़ताल की।  कमिश्नर ने बताया कि जेल की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। जो बवाल हुआ उसे लेकर जांच की जा रही है। जैसे ही रिपोर्ट मिलेगी आगे की कार्रवाई की जाएगी।

'