Today Breaking News

बदला मौसम...पहाड़ों में बर्फबारी से और बढ़ेगी ठंड; जानें मौसम का हाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. देश का मौसम लगातार बदल रहा है। दिल्ली, हरियाणा, यूपी और बिहार में सुबह शाम की हल्की ठंड पड़ना शुरू हो गई है। वहीं दक्षिण में इस वक्त बारिश का अलर्ट खत्म नहीं हो रहा है। तमिलनाडु में तीन दिनों का बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक तमिलनाडु में बारिश के आसार हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी दर्ज हो रही है, जिसके चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ना शुरू हो गई है।

इस साल देश में ठंड ज्यादा ठिठुरन पैदा करने वाली होगी

बता दें कि उत्तर भारत में हवा का रुख बदलने लगा है। सुबह और शाम में मौसम बदला-बदला नजर आ रहा है। ऐसे में इस बार कितनी ठंड पड़ेगी इसका एक अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के एक अनुमान के मुताबिक, इस साल देश में ठंड ज्यादा ठिठुरन पैदा करने वाली होगी। इस बार की ठंड पिछले कुछ सालों की तुलना में ज्यादा तेज होने वाली है।

बदला पूर्वांचल का भी मौसम, सुबह-शाम की ठंड बढ़ी

पूर्वांचल में वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, बलिया समेत लगभग सभी जिलों में भी मौसम तेजी से बदल रहा है। यहां पर सुबह-शाम की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों पर पड़ रही बर्फबारी के चलते यहां की ठंड में इजाफा होगा।

'