Today Breaking News

गाजीपुर में एक और मिला कोरोना संक्रमित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में 25 दिन बाद एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला है। हालांकि उसकी जांच बीएचयू में हुई थी। इसकी सूचना बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सादात के रहने वाले उक्त कोरोना संक्रमित को ट्रेस करने में लगे हुए हैं। 

ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर जनपद में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसको लेकर जिला अस्पताल में 10 बेड का अलग से वार्ड भी बनाया गया है। अब तक जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हजार 653 पहुंच गई है। इसमें से 283 लोगों की मौत हो चुकी है। एक संक्रमित है और शेष लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इससे पहले चार दिसंबर को जखनियां क्षेत्र की एक महिला संक्रमित मिली थी, जो अब स्वस्थ हो गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि उक्त कोरोना संक्रमित से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उसे ट्रेस करने की कोशिश हो रही है। उसे होम क्वारंटाइन किया जाएगा।

लापरवाही जारी, बगैर मास्क घूम रहे लोग

कोरोना का प्रभाव फिर से बढ़ रहा है, लेकिन स्थानीय बाजार के अलावा औड़िहार, खानपुर, रामपुर, बिहारीगंज आदि प्रमुख बाजारों में कोरोना के प्रति लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं। दो गज दूरी मास्क है जरूरी जागरूकता से भी लोग परहेज कर रहे हैं। दुकानों पर लोग भीड़ लगाकर सामान आदि खरीद रहे हैं।

'