दफ्तर में बैठने वाला अफसर नहीं, फील्ड में करूंगा काम - मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. सेवानिवृत्ति से दो दिन पहले एक वर्ष का विस्तार पाकर उत्तर प्रदेश कैडर में लौटे नवनियुक्त मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने नियुक्ति आदेश जारी होते ही यहां कार्यभार संभाल लिया। इस जिम्मेदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताते हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। कहा कि वह दफ्तर में बैठने वाले अफसर नहीं, फील्ड में उतरकर काम करेंगे। स्मार्ट सिटी के मिशन को मूवमेंट बनाकर पूरे यूपी को स्मार्ट बनाएंगे। केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में प्रदेश को नंबर एक बनाने का प्रयास करते हुए सरकार के संकल्प को पूरा कराएंगे।
अब तक मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे आइएएस अधिकारी राजेंद्र कुमार तिवारी ने गुरुवार को लोकभवन स्थित कार्यालय में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे दुर्गा शंकर मिश्रा को कार्यभार सौंपा। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जिस भरोसे के साथ उन्हें यूपी की जनता की सेवा का फिर से मौका दिया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले सात वर्षों में प्रदेश में अभूतपूर्व परिवर्तन की लहर चल पड़ी है। 2017 से पहले यूपी स्वच्छ भारत मिशन में निचले पायदान पर था, जो कि 2021 में पांचवें स्थान पर पहुंच चुका है। गंगा टाउन में वाराणसी शीर्ष पर है। प्रदेश के सभी शहर खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) हो चुके हैं, उन्हें ओडीएफ प्लस करने के लिए तेजी से काम कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हाउसिंग सेक्टर के लिए बड़ा लक्ष्य तय किया है, उसको पूरा करना प्राथमिकता होगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना पीएम का बड़ा संकल्प है, इसलिए इस पर विशेष फोकस किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना में चयनित दस शहरों में तेजी से काम करने के साथ ही इस मिशन को मूवमेंट बनाकर पूरे प्रदेश को स्मार्ट बनाया जाएगा। उन्होंने अपना अंदाज बताया कि वह दफ्तर में बैठकर काम करने वाले नहीं हैं, बल्कि फील्ड में उतरकर काम करेंगे और पीएम-सीएम के संकल्पों को पूरा कराएंगे। इसके लिए जल्द ही विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ बैठक कर जरूरत के अनुसार प्राथमिकता तय करेंगे।
सख्ती से कराएंगे कोविड प्रोटोकाल का पालन : नवनियुक्त मुख्य सचिव अमौसी हवाई अड्डे से सीधे निर्वाचन आयोग की बैठक में शामिल होने पहुंचे। आयोग के साथ हुई बैठक का जिक्र करते हुए बोले कि निर्वाचन आयोग ने कोरोना संक्रमण को लेकर ङ्क्षचता जताई है। इसे देखते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण और कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। आयोग को निष्पक्ष रूप से विधान सभा चुनाव कराने का भी आश्वासन दिया है।
योगी ने की बहुत मेहनत, इसे आगे बढ़ाएंगे : पांच शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट सहित विभिन्न उपलब्धियां गिनाते हुए दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत मेहनत की है। इसे आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बहुत ताकत है, हम मिलकर सबकुछ बेहतर करके दिखाएंगे।