Today Breaking News

इंतजार हुआ खत्म! अनुज के सामने हाथ जोड़ेगा वनराज, अनुपमा मनाएगी जश्न

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे गौरव खन्ना और मदालसा शर्मा स्टारर फेमस टीवी शो 'अनुपमा' में बीते दिनों जहां हर ओर बिखराव नजर आ रहा था वहीं अब शो में आने वाले एपिसोड में रिश्ते संभालते नजर आ रहे हैं. लेकिन आज यानी बुधवार के एपिसोड में एक सीन ऐसा आने वाला है जिसका इंतजार हर एक अनुज-अनुपमा के फैंस को बेसब्री से था. 

बा और बापूजी बने श्रीदेवी और ऋषि कपूर 

आज आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि बा और बापूजी की एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की शुरुआज प्री वेडिंग फोटोशूट के जरिए होगी. इस फोटोशूट में बा और बापूजी दोनों फिल्म 'चांदनी' के श्रीदेवी और ऋषि कपूर के गेटअप में नजर आएंगे. अनुपमा के साथ पूरा परिवार खुशियां मनाएगा. अनुपमा बा और बापूजी की नजर उतारने की बात कहेगी. 

टूटे रिश्तों को संवारेगा ये सेलिब्रेशन 

फोटोशूट के समय पर बा यानी लीला अपने भाई और बेटी-दामाद को याद करके रो पड़ेगी. वह कहेगी कि खुशियां अधूरी हैं जब तक डॉली , संजय और भाई मुझसे नाराज हैं. लेकिन इतने में ही दरवाजे पर संजय और डॉली आ जाएंगे. उनके साथ मामाजी भी ग्रैंड एंट्री के साथ सबके चेहरे पर स्माइल ले आएंगे. 

खुद को अकेला महसूस करेगी काव्या 

इस सबके बीच पूरा परिवार एक साथ खुश है लेकिन काव्या खुद को कटा-कटा महसूस करेगी. वह एक बार फिर अनुपमा को कोसेगी. वनराज उसे इग्नोर करेगा और इसका दोष वह मन ही मन अनुपमा को देगी. वह कहेगी कि उसके सब पा लेने के बाद भी अनुपमा ही क्यों खुश है? 

बा ने मांगी अनुज से माफी 

इतने में पूरे परिवार के चेहरों की रंगत उस समय उड़ जाएगी जब घर में अनुज और गोपी काका की एंट्री होगी. उनके आते ही सब सोचेंगे कि झगड़ा होगा, लेकिन इसके विपरीत बा जाकर दोनों का स्वागत करेगी और आने के लिए शुक्रिया कहेगी. वह अपने किए पर माफी भी मांगेगी. 

अनुज के आगे हाथ जोड़ेगा वनराज 

लेकिन अनुज को देखकर वनराज तेजी से उसकी ओर बढ़ेगा. सारे परिवार को लगता है कि फिर से वनराज बदतमीजी से पेश आएगा. लेकिन बा इशारे से वनराज को कुछ कहती है और वह हाथ जोड़कर अनुज से अपने किए की माफी मांगता है और घर में आने के लिए शुक्रिया कहकर स्वागत करता है. यह सब देखकर अनुपमा खुशी से चमकती दिखेगी और काव्या के चेहरे से हवाइयां उड़ जाएंगी.  

अनुपमा और अनुज पर बरसे फूल 

इसके आगे हम देखेंगे कि अनुज और अनुपमा मिलकर बा की तारीफ करेंगे. वह दोनों इस बात की खुशी मनाएंगे कि लोगों ने उनकी दोस्ती को समझा और अब घर में उनकी दोस्ती को सपोर्ट मिल रहा है. इतने में ही छत से अनुज और अनुपमा के ऊपर फूल बरसने लगते हैं. वहीं ऊपर एक कमरे में गोपी काका और बापूजी दोनों के रिश्ते को आगे बढ़ाने की बात करते हैं. लेकिन गोपी काका कहते हैं कि वो दोनों जब तक नहीं चाहेंगे कुछ नहीं हो सकता. 

आने वाले एपिसोड के बाद देखना ये होगा कि शाह परिवार की खुशियों पर राखी दवे ग्रहण लगा पाएगी या नहीं, काव्या इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनेगी या वहां से भाग जाएगी?

 
 '