आजमगढ़ राजकीय मेडिकल कॉलेज के दूसरे तल से गिरने से युवक की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ के राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के दूसरे तल से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार दोपहर की है। युवक मेडिसिन विभाग में इलाज के लिए आया था। सहायक चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नियाज हसन ने बताया कि जहानागंज थाना क्षेत्र के बुंदा गॉव निवासी 20 वर्षीय अंकुश यादव पुत्र राम अवध यादव शुक्रवार दोपहर 2 बजे अस्पताल के दूसरे तल पर स्थित मेडिसिन विभाग की ओपीडी में इलाज कराने आया था।
वह मेडिकल कॉलेज में कार्यरत स्टाफ़ नर्स अनिता यादव का रिश्तेदार था। दिन में अचानक वह द्वितीय तल से नीचे गिर गया। वह कैसे गिरा इसका कोई अस्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहा था। आनन-फानन उसे इमरजेंसी में भर्ती किया गया। स्थिति में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
हालत गंभीर देख परिजन उसे लेकर शहर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर, अस्पताल में भर्ती कुछ मरीजों के अनुसार वह कूद कर रेलिंग पर बैठना चाह रहा था परंतु अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।