Ghazipur News : सरकारी गोदामों पर नहीं है डीएपी और यूरिया, किसान परेशान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी व यूरिया नहीं मिल रहा है। जिससे गाजीपुर के किसानों की गेहूं की बोआई नहीं हो पा रहीं है। वहीं जिन किसानों ने गेहूं की बोआई कर दी है। उन्हें यूरिया व डाई खेतों में छिड़काव करने के लिए उपलब्ध नहीं हो रहा है। जिससे किसान परेशान है। वहीं जिन गोदामों पर डाई उपलब्ध है। उन गोदामों पर सुबह से हीं किसानों की लंबी लाइन लग रहीं है। लाइनों में लगने के बाद भी शाम होते हीं गोदाम बंद हो जाता है। जिससे किसान मायूस होकर घर लौट जाते है।
जनपद में 164 सरकारी गोदाम संचालित है, जिसमें 52 सरकारी गोदामों पर डीएपी नहीं है। वहीं जिन गोदामों पर डीएपी है, वहां भी किसानों को पर्याप्त मात्रा मे नहीं मिल रहा है। डीएपी को लेकर किसानों में मारामारी मची हुई है। प्राइवेट स्तर पर भी खाद आना शुरू हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद खाद की पूर्ति नहीं होने से किसान परेशान हैं।
जिले में कृषि योग्य भूमि एक लाख 82 हजार हेक्टेअर है, खासकर इन भूमि पर रबी के सीजन में सभी फसल की बोआई की जाती है। आलू, सरसों की बोआई हो गयी है, लेकिन अब भी गेहूं, जौ और अन्य रबी की फसलों की बुआई की जा रहीं है। बोआई की सीजन में डीएपी खाद की कमी साफ देखी जा सकती है।
किसान डीएपी खाद के लिए भटक रहें है, खाद नहीं मिलने के कारण गेहूं की बोआई में भी देरी हो रहीं है। मजबूरी में किसान निजी दुकानों पर से महंगे दामों में डीएपी के स्थान पर दूसरा खाद खरीद रहें है। जिससे किसानों का आर्थिक नुकसान हो रहा है। किसानों का कहना है कि विभाग की ओर से खाद की आपूर्ति कागजों में दिखायी जा रहीं है, लेकिन खाद मिल नहीं रहा है। प्रशासन को किसानों के लिए डीएपी सहित यूरिया का पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करना चाहिए। गेहूं की बोआई का अंतिम समय चल रहा है। लेकिन खाद की पूर्ति नहीं होने से किसान परेशान है।