सीएचसी और पीएचसी पर दवाओं का टोटा, स्वास्थ्यकर्मियों की भी कमी - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शासन की ओर से संभावित कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर अर्लट रहने के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है। लेकिन गाजीपुर के सीएचसी व पीएचसी पर कोई भी व्यवस्था नहीं की गयी है। चिकित्सक सहित स्वास्थ्यकर्मियों की कमी से सीएचसी व पीएचसी जूझ रहें है। इन केंद्रों पर सुविधाएं नहीं होने के कारण मरीजों सहित तीमारदारों को भी इसका लाभ नहीं मिल रहा है। केंद्र पर दवाएं भी नहीं है, जिससे मरीजों को बाहर के दुकानों पर दवाएं लेनी पड़ रहीं है। इन मामलों पर उच्चाधिकारियों से बात करने पर सिर्फ एक हीं जवाब मिलता है कि इसके लिए पत्राचार किया गया है। जल्द हीं शासन से निर्देश मिलते हीं तैनाती की जाएगी।
केंद्रों पर दवाओं का टोटा
भांवरकोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भांवरकोल कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर कोई तैयारी नहीं की गयी है, केवल कागज में चल रहा है। केंद्र पर दवाओं का भी टोटा है। संक्रमण से बचाव के लिए कई दवाएं केंद्रों पर नहीं है। केंद्र प्रभारी डा. विकास तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के दो बेड़ सरक्षित कर दिया गया है। वहीं केंद्र पर एंटीबोयोटिक, पेन किलर, इंजेक्शन, एंटीपैरेटिक दवाएं उपलब्ध है। वहीं अन्य दवाओं सहित चिकित्सकों व स्टाफ की नियुक्ति के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजे गए है। जल्द हीं अन्य दवाओं के साथ हीं केंद्र पर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की भी नियुक्ति की जाएगी। केंद्र पर एक फर्मासिस्ट, दो एनएनम, दो वार्ड ब्याय सहित एक कर्मी की नियुक्ति है।
स्टाफ की कमी से परेशानी
रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर पर मरीजों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है। वहीं तीमारदारों को लेकर भी बैठने की उचित व्यवस्था है। केंद्र पर चार चिकित्सकों की तैनाती है, वहीं दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है। केंद्र पर ओपीडी में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। सर्दी के मौसम में सबसे ज्यादा मरीज चर्म रोग व खांसी से ग्रसित होकर इलाज कराने के लिए केंद्र पर पहुंच रहें है, जिन्हें चिकित्सकों की ओर से दवाएं दी जा रहीं है। केंद्र पर एविल, सांस की बीमारी, टीटी सहित बेटाडिन सोफ्रामायसिन की दवा उपलब्ध नहीं है। सीएससी पर निर्धारित पद में मात्र एक स्टाफ नर्स, एक वार्ड बॉय, एक एएनम की तैनाती की जरूरत है। डाटा प्रबंधक आशुतोष सिंह ने बताया कि कोविड-19 के संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारी की गयी है। वार्ड में पांच बेड सहित 30 सिलेंडर व 20 आक्सीजन कंसट्रेटर उपलब्ध है।
गंभीर स्थिति में मरीजों को कर दिया जाता है रेफर
दिलदारनगर नवींन स्वास्थ्य केंद्र कोरोना को लेकर सभी व्यवस्थाएं की गयी है। वायरल से ग्रसित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वहीं केंद्र पर मरीजों की स्थित गंभीर होने पर जिला अस्पताल सहित सीएचसी पर रेफर कर दिया जाता है। दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। स्टाफ की कमी होने के कारण मरीजों को सहित केंद्र पर तैनात चिकित्सक को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। केंद्र प्रभारी डा. काजिम अहमद ने बताया की करोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र पर करोना का टीकाकरण किया जा रहा है। दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। संक्रमित मरीज की स्थिती गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है।
मौसम में बदलाव के कारण बढ़ गई मरीजों की संख्या
जमानियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज की पूरी व्यवस्था करायी गयी है। तैनात चिकित्सक भी ड्यूटी समय उपस्थित रहते है। केंद्र मरीजों के लिए पैरासिटामॉल, कैल्शियम, विटामिन, दर्द की दवा मौजूद है, वहीं अन्य दवाओं के लिए केंद्र प्रभारी की ओर से डिमांड किया गया है। केंद्र प्रभारी डा. पीके श्रीवास्तव ने बताया कि मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था की गयी है। दवाएं मरीजों को मुफ्त में दी जाती है, वहीं अन्य दवाओं के लिए डिमांड किया गया है। ओपीडी में तैनात डा. आनंद ने बताया कि मौसम में हो रहें बदलाव के कारण मरीजों की संख्या पूर्व के अपेक्षा बढ़ गयी है। केंद्र पर इलाज कराने क लिए पहुंचे मरीजों व तीमारदारों ने बताया कि रात्रि में चिकित्सकों की तैनाती नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है।
केंद्र पर एक चिकित्सक की तैनाती
सेवराई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवल पर मरीजों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है। एक चिकित्सक के सहारें केंद्र संचालित हो रहा है। वहीं केंद्र पर तैनात आशा पर भी नहीं पहुंचती है। स्वास्थ्यकर्मियों की कमी के कारण केंद्र प्रभारी को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। केंद्र प्रभारी डा. बालकिशुन ने बताया कि दवाएं सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए पत्राचार किया गया है। वहीं संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारी है। केंद्र पर पहुंचने वाले लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने की अपील की जा रहीं है।