Today Breaking News

पुलिस की गाड़ी में आग लगाने वाले सपा नेता अनिल यादव के घर की होगी कुर्की, आदेश जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली थाने की पुलिस जीप में आग लगाने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अनिल यादव के खिलाफ अदालत ने कुर्की का आदेश जारी किया है. अनिल यादव ने कुछ दिन पहले लखनऊ स्थित सपा कार्यालय के पास प्रदर्शन के दौरान पुलिस की जीप को आग के हवाले कर दिया था. इस मामले में अनिल यादव पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया. साथ ही पुलिस ने अनिल यादव के घर पर 82 सीआरपीसी का नोटिस भी चस्पा किया था.

पुलिस ने कोर्ट में अनिल के मऊ स्थित घर की कुर्की का आवेदन किया था. अदालत ने बुधवार को कुर्की का आदेश जारी कर दिया. जल्द ही पुलिस की एक टीम मऊ भेजी जाएगी और कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल अनिल की पुलिस को तलाश है.

पुलिस के मुताबिक अनिल यादव की गिरफ्तारी की हर संभव कोशिश की जा रही है. अनिल की पहचान मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से की गई. पुलिस की ओर से ही गौतमपल्ली थाने में आगजनी की एफआईआर दर्ज कराई गई थी. अनिल यादव की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अन्य आरोपियों के नाम भी पता चलेंगे. उसके बाद उन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ये है पूरा मामला-

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के खिलाफ 4 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत सपा के सैकड़ों नेता-कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था. पुलिस ने अखिलेश को लखीमपुर जाने से रोक दिया था. इससे सपा कार्यकर्ता नाराज हो गए और बवाल मच गया. उन्होंने गौतमपल्ली थाने के पास खड़ी पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया.

'