Today Breaking News

गाजीपुर जिले को करोड़ों की सौगात देंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्या, तैयारी पूरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को लेकर गुरुवार को जनसभा स्थल अलीपुर मदरा एवं हथियाराम स्थित सिद्धपीठ परिसर में तैयारी पूरी हो गई है। शुक्रवार को डिप्टी सीएम जखनियां आएंगे। ब्लाक के 250 सफाईकर्मियों को क्रमश: 125-125 की संख्या में दोनों स्थानों पर लगाकर सफाई कराई गई। गुरुवार को उपजिलाधिकारी जखनियां वीर बहादुर यादव एवं क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जखनियां तहसील से सटे अलीपुर मदरा गांव एवं हथियाराम स्थित सिद्धपीठ स्थल में हेलीपैड बनाया जा रहा है। 11 बजे वायुयान से हथियाराम मठ परिसर में बने हेलीपैड पर आएंगे। करीब आधा घंटे तक डिप्टी सीएम मठ स्थित विभिन्न मंदिरों में दर्शन पूजन करेंगे, इसके बाद वह हेलीकाप्टर से करीब 13 किमी दूर अलीपुर मदरा में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करेंगे और जखनियां, सैदपुर, जमानियां, सदर विधानसभा में लोकनिर्माण, राजकीय निर्माण निगम, सेतुनिगम आदि विभागों के विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। 

एसडीएम व सीओ ने लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अनिल कुमार से बैरिकेडिग, पार्किंग, एडीओ पंचायत फैज आलम से सफाई व्यवस्था एवं कोतवाल शिवप्रताप वर्मा से सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। एसडीएम व सीओ ने कहा कि कार्यक्रम स्थल के 500 मीटर इर्द-गिर्द में पड़ने वाले सभी दुकान व निजी संस्थान पूर्णत: बंद रहेंगे।

फूल मालाओं से सजेगा सिद्धपीठ

सिद्धपीठ को फूल-मालाओं से सजाया गया है। डिप्टी सीएम के स्वागत में जगह-जगह फ्लैक्स लगाए गए हैं और स्वागत द्वार भी बने हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर की बैठक

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को लेकर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उत्साहित हैं। बुधवार की देर शाम कस्बा स्थित निजी स्कूल में कार्यकर्ताओं ने बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान ने कहा कि डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से लग जाएं। 

डोर-टू-डोर लोगों से जनसंपर्क कर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करें। डिप्टी सीएम केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिह, जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय, विपिन सिंह, सैदपुर विधायक सुभाष पासी के प्रतिनिधि आशू दुबे, राजेश भारद्वाज, दयाशंकर सिंह, लालाजी गौंड, सोनू सिंह, नीतू जायसवाल आदि थे। 

यहां करेंगे लोकार्पण व शिलान्याश

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जिले में दो घंटा पांच मिनट रहेंगे। जारी प्रोटोकाल के अनुसार सुबह 11 बजे हथियाराम मठ परिसर में बने हेलीपैड पर डिप्टी सीएम का हेलीकाप्टर लैंड करेगा। 11.10 बजे हथियाराम मठ परिसर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद यहां से रवाना होकर 11.40 बजे हेलीपैड स्थल अलीपुर मदरा पहुंचेंगे। 

11.50 बजे कार्यक्रम स्थल अलीपुर में सैदपुर, जखनियां, जमानियां तथा सदर विधानसभा की लोक विभाग/राजकीय निर्माण निगम/सेतु निगम की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्याश करने के साथ ही जनसभा को संबोधित करने के उपरांत पार्टी पदाधिकारियों संग संवाद करेंगे। दोपहर 12.45 बजे पत्रकारों से वार्ता करेंगे। इसके बाद 1.05 पर राजकीय हेलिकाप्टर से प्रस्थान करेंगे।

'