Today Breaking News

मनोज सिन्हा के प्रस्ताव पर गाजीपुर को मिला 875 करोड़ का नया नेशनल हाईवे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर लोकसभा से 2014 में सांसद एवं वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के उपराज्पाल मनोज सिन्हा द्वारा जनपद के मरदह से सैदपुर वाया जलालाबाद मोड़ तक नेशनल हाईवे के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया था। 

इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग, जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी को 15 दिसंबर 2015 को एक पत्र लिखा गया। जिसके जवाब में 23 मार्च 2016 को नितिन गडकरी द्वारा एक पत्र जारी कर उनके प्रस्ताव पर मंत्रालय द्वारा विचार करने का निर्णय की सूचना दी गई, लेकिन आज जनपदवासियों की बाछें खिल उठी जब नितिन गडकरी ने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट से उक्त प्रस्ताव के उनके मंत्रालय द्वारा पास हो जाने की सूचना दी गई। 

दो दिन पूर्व 12 दिसंबर को अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से जानकारी देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया है कि मनोज सिन्हा के इस प्रस्ताव पर सैदपुर मरदह नेशनल हाईवे 124 डी को निर्माण की मंजूरी दे दी गई है। 875 करोड़ के बजट में बनने वाले इस नए टू-लेन नेशनल हाईवे का नंबर भी जारी कर दिया गया।

'