Today Breaking News

Gold Rate Today: सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव, 36221 रुपये पर पहुंचा 18 कैरेट गोल्ड का भाव

गाजीपुर न्यूज़ टीम,नई दिल्ली. सोने-चांदी के रेट में सप्ताह के दूसरे दिन भी बढ़े हैं। आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 48294 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है तो चांदी 61000 के करीब पहुंच गई है।  22 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो आज यह 44237 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया है। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 36221 रुपये है। जबकि, 14 कैरेट सोने का भाव 28252 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इन पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है।

अब 24 कैरेट सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से केवल 7960 रुपये सस्ता रह गया है। वहीं, चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76004 रुपये से केवल 15028 रुपये प्रति किलो ही सस्ती है। 

दुकानदार से बिल में हॉलमार्किंग का डिटेल डालने को कहें

पहली दिसम्बर से प्रत्येक आभूषणों की हालमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है। कारोबारियों ने मेकिंग चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है। प्रति ग्राम सोने का आभूषण 50 से 100 रुपये तक महंगा कर दिया गया है। हॉलमार्किंग सोने की शुद्धता का प्रमाण है। भारत में सोने के आभूषणों में हॉलमार्क की शुरुआत वर्ष 2000 से हुई। हॉलमार्क का निशान बताता है कि सोना अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड का है।

सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

धातु14 दिसंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम)13 दिसंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट)4829448190104
Gold 995 (23 कैरेट)4810147997104
Gold 916 (22 कैरेट)442374414295
Gold 750 (18 कैरेट)362213614378
Gold 585 ( 14 कैरेट)282522819161
Silver 99960980 रुपये प्रति किलो60931 रुपये प्रति किलो49 रुपये प्रति किलो

स्रोत: IBJA

इसे भारत सरकार की संस्था ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड यानी बीआईएस जारी करता है। ऐसे में पारदर्शिता से कारोबार करने वाले कारोबारी सलाह देते हैं कि आभूषण खरीदते समय पक्की रसीद लें। जिसमें एचयूआईडी नंबर हो, जिससे आभूषण की गुणवत्ता से लेकर सभी डिटेल होंगे।

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

'