Today Breaking News

हावड़ा-दिल्ली रूट पर मालगाड़ी के ब्रेक में खराबी, 8 घंटे अप लाइन रहा बाधित, कई ट्रेनें लेट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, चंदौली. पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में हावड़ा-दिल्ली रूट पर पर फेशर स्टेशन के समीप शनिवार रात एक बजे ब्रेक में खराबी (हाट एक्सेल) के कारण मालगाड़ी खड़ी हो गई। इससे हावड़ा- पीडीडीयू रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन थम गया। इसकी जानकारी होते ही एडीआरएम अतुल कुमार सहित आलाधिकारी एआरटी दल के साथ पहुंच गए।

मालगाड़ी के वैगन को हटाया गया। इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। इस दौरान आठ घंटे तक अप लाइन बाधित रहा। ट्रेनों को रोक-रोक कर चलाया गया। ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। धनबाद से पीडीडीयू आ रही मालगाड़ी के रैक में शनिवार रात एक बजे फेशर स्टेशन के समीप खराबी आ गई।

हाट एक्सल से पहिया जाम हो गया। इससे अप लाइन बाधित हो गई। कालका, गंगा सतलज, मेल, नीलांचल, दून, हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रोक-रोक कर चलाया गया। घटना की जानकारी होते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारियों की टीम आननफानन मौके पर पहुंची। घंटों प्रयास के बाद रविवार सुबह आठ बजे मालगाड़ी के वैगन को अलग कर ट्रेनों का परिचालन सुचारू किया गया।

'