Today Breaking News

Maruti की इस सस्ती SUV के सामने हुंडई Creta, टाटा Nexon रही बेअसर, हो रही है बंपर बिक्री

गाजीपुर न्यूज़ टीम,नई दिल्ली. दुनियाभर में एसयूवी की डिमांड बढ़ रही है और इस सेगमेंट में भारत में भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors), टाटा मोटर्स (Tata Motors), महिंद्रा (Mahindra) और किआ मोटर्स (Kia Motors) समेत अन्य कंपनियों ने एक से बढ़कर एक कॉम्पैक्ट और मिड साइज एसयूवी (Compact And Mid Size SUV In India) पेश की है। 

इन कंपनियों की एसयूवी की अन्य महीनों की तरह ही बीते महीने यानी नवंबर में भी खूब बिक्री (November 2021 SUV Sales Report) हुई और इसमें बाजी मार ली मारुति सुजुकी ने। जी हां पिछले महीने मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Brezza Best Selling SUV) की सबसे ज्यादा बिक्री हुई और इसने कई पॉपुलर एसयूवी को पीछे छोड़ दिया है।

देखें 5 सबसे खास एसयूवी

नवंबर 2021 एसयूवी सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने मारुति सुजुकी ब्रेजा ने सभी को पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजिशन हासिल की और इसकी कुल 10,760 यूनिट बिकी। इसके बाद ह्यूंदै क्रेटा (Hyundai Creta) दूसरे नंबर पर रही, जिसकी कुल 10,300 यूनिट बिकी। टॉप 10 एसयूवी में तीसरे नंबर पर टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) रही, जिसकी कुल 9,831 यूनिट नवंबर 2021 में बिकी है। इसके बाद किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) का नंबर रहा, जिसकी कुल 8,859 यूनिट बिकी। पांचवें नंबर पर ह्यूंदै वेन्यू रही (Hyundai Venue) रही, जिसकी कुल 7,932 यूनिट बिकी है।

महिंद्रा बोलेरो की अच्छी डिमांड

नवंबर 2021 की बेस्ट सेलिंग एसयूवी की टॉप 10 लिस्ट में टाटा पंच (Tata Punch) छठे नंबर पर रही, जिसकी कुल 6,110 यूनिट बिकी। इसके बाद महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) की कुल 5,442 यूनिट बिकी है। पिछले महीने किआ सॉनेट (Kia Sonet) की कुल 4,719 यूनिट बिकी। महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) की कुल 4,005 यूनिट बिकी और आखिर में यानी 10वें नंबर पर रही महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) की कुल 3,370 यूनिट बिकी।


'