Today Breaking News

2022 में बाबाजी को फ्री कर देंगे, गोरखपुर में बछड़ों संग खेलें - जयंत चौधरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने गठबंधन कर लिया है. दोनों पार्टियों ने मंगलवार को मेरठ के दबथुआ से चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरुआत की. सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद नेता जयंत चौधरी ने मंच से मिलकर बीजेपी और योगी सरकार के खिलाफ हुंकार भरी. सभा को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि 2022 में बाबाजी (योगी आदित्यनाथ) को इतना फ्री कर देंगे कि वे गोरखपुर में बछड़ों के साथ खेलेंगे.

जयंत चौधरी ने अपने भाषण में कहा, 'डबल इंजन की सरकार का देखा आपने क्या हाल है, बिजनौर में विधायक ने नारियल फोड़ा, सड़क टूट गई। आज इसी मंच से सपा और रालोद के गठबंधन का एलान करता हूं. ये डबल इंजन की सरकार आएगी और यूपी को नए आयाम तक ले जाएगी.'

जयंत ने कहा, 'हम नहीं भूल सकते कि लखीमपुर में किस तरह किसानों को रौंदा गया. किसान आंदोलन में 700 लोगों की मौत हुई. एक साथ किसानों पर वार हुआ, किसानों का अपमान हुआ. मगर बीजेपी के किसी भी नेता की एक शब्द बोलने की हिम्मत नहीं हुई. मेरठ में हम किसानों के लिए एक स्मारक बनाएंगे. इससे आंदोलन में शहीद हुए किसानों की कुर्बानी याद रखी जाएगी.'

गठबंधन के बैनर तले आयोजित हुई इस रैली में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने रैली में उमड़े जनसैलाब को देखकर कहा कि इस बार पश्चिम में बीजेपी का सूरज डूब जाएगा. ये उत्साह बता रहा है कि इस बार किसानों का इंकलाब होगा और 22 में बदलाव होगा। मौजूदा सरकार के कार्यकाल में किसानों को क्या-क्या नहीं सामना करना पड़ा।

'