Today Breaking News

Tata की इस कार ने बनाया लोगों को दीवाना, 22 kmpl तक का देती है धांसू माइलेज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. नवंबर महीने में टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट आ गई है। पिछले महीने Tata Nexon (टाटा नेक्सन) कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जहां इसने टाटा पंच को मात देते हुए कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम कर लिया। इस दौरान Tata Tiago (टाटा टियागो) ने टॉप-3 में अपनी जगह बनाई। 

वहीं, टॉप-5 कारों की बात करें तो इसमें Tata Altroz (अल्ट्रॉज) और टाटा हैरियर शामिल हैं। आज हम आपको इन सभी कारों की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप जान सकें कि टाटा की जो कार आपको पसंद है उसे देश में कितना पसंद किया जा रहा है। तो डालते हैं एक नजर...

नंबरटाटा की कारेंमार्च 2021 में कितनी बिक्री हुईमार्च 2020 में कितनी बिक्री हुई थीबिक्री में कितना अंतर आया
1Tata Nexon9,831 यूनिट्स6,021 यूनिट्स63.8 फीसदी बढ़ी बिक्री
2Tata Punch6,110 यूनिट्स--
3Tata Tiago4,998 यूनिट्स5,890 यूनिट्स15.14 फीसदी घटी बिक्री
4Tata Altroz3,025 यूनिट्स6,260 यूनिट्स51.68 फीसदी घटी बिक्री
5Tata Harrier2,607 यूनिट्स2,210 यूनिट्स17.96 फीसदी बढ़ी बिक्री
6.Tata Tigor1,785 यूनिट्स1,259 यूनिट्स41.78 फीसदी बढ़ी बिक्री
7.Tata Safari1,424 यूनिट्स--
कुल बिक्री29,780 यूनिट्स21,640 यूनिट्स37.62 फीसदी बढ़ी बिक्री

Tata Nexon

Tata Nexon की भारतीय बाजार में शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7,29,900 रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 13,34,900 रुपये तक जाती है। इसमें 16 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है।

भारतीय बाजार में यह दो इंजन में आती है। इसका 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड Revotron पेट्रोल इंजन 5500 आरपीएम पर 120 PS का मैक्सिमम पावर और 1750 से 4000 आरपीएम पर 170Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड Revotron डीजल इंजन 4000 आरपीएम पर 170 PS का मैक्सिमम पावर और 1500 से 2750 आरपीएम पर 260Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

'