Today Breaking News

UP Police SI Bharti 2021: यूपी पुलिस एसआई भर्ती के फिजिकल टेस्ट में जानें कितनी लगानी होगी दौड़, क्या होगी भर्ती होने के बाद सैलरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. UP Police SI Bharti 2021 : उत्तर प्रदेश पुलिस में 9000 से अधिक सब इंस्पेक्टर, पीएसी प्लाटून कमांडर और अग्निशमन अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा संपन्न हो चुकी है. यूपी एसआई भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को अभी आंसर-की का इंतजार है. यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा की आंसर की के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी होगा. लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. जिसमें उम्मीदवारों के शारीरिक मापदंड की जांच और फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट होगा.

फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट में उम्मीदवारों को दौड़ लगानी होगी. इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच के बाद अंतिम रूप से भर्ती किया जाएगा. ऐसे में यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार करने की बजाए फिजिकल टेस्ट की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. ताकि लिखित परीक्षा में पास होकर भी फिजिकल टेस्ट में फेल होकर मौका न गंवाना पड़े.

UP Police SI Bharti 2021 : शारीरिक मापदंड

पुरुष उम्मीदवार-

जनरल/ओबीसी/एससी-लंबाई 168 सेंटीमीटर, सीना- 79-84 सेंटीमीटर

एसटी- लंबाई- 168 सेंटीमीटर, सीना- 77-82 सेंटीमीटर

नोट- उम्मीदवारों का सीना कम से कम पांच सेंटीमीटर फूलना चाहिए.

महिला उम्मीदवार-

जनरल/ओबीसी/एससी-लंबाई- 152 सेंटीमीटर,

एसटी- लंबाई- 147 सेंटीमीटर

वजन- कम से कम 40 किलोग्राम

UP Police SI Bharti 2021 : फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट

दौड़-

पुरुष उम्मीदवार- 28 मिनट में 4.8 किलोमीटर दौड़ना होगा

महिल उम्मीदवार- 16 मिनट में 2.4 किलोमीटर दौड़ना होगा

UP Police SI Bharti 2021 : यूपी में सब इंस्पेक्टर की सैलरी

  • पे स्केल- 9300-34800 रुपये
  • डीयरनेस अलाउंस- 13500 रुपये
  • हाउस रेंट अलाउंस- 980 रुपये
  • ट्रांसपोर्ट अलाउंस- 425 रुपये
  • प्रोफेशनल अलाउंस- 800 रुपये
  • स्पेशल पर्सनल अलाउंस- 1561 रुपये
  • ग्रॉस सैलरी- 25000-28000 रुपये
  • नेट कटौती- 2000 रुपये
  • नेट सैलरी- 24000-26000 रुपये प्रति माह

'