महंगा हुआ ATM का इस्तेमाल, अब और ढीली होगी जेब, बैंकों ने बढ़ाया सर्विस चार्ज और टैक्स
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. एटीएम का बार-बार इस्तेमाल करना और महंगा कर दिया गया है। अब एक जनवरी से यह 20 रुपये की जगह 21 रुपये हो गया है और इस पर 18 फीसद सर्विस टैक्स भी लगेगा। बैंक यह राशि सीधे खाते से काट लेगा। खाते में रकम न होने पर यह रकम माइनस में दिखेगी। जैसे ही खाते में रुपये आएंगे, सिस्टम खुद ही रुपये काट लेगा। खाता माइनस में होने पर इसका असर कभी लोन लेने पर पड़ेगा क्योंकि इससे सिबिल खराब हो सकती है।
बैंक वित्तीय और गैर वित्तीय एटीएम ट्रांजेक्शन पर शुल्क लेती हैं। अब तक मेट्रो शहरों में तीन बार और नान मेट्रो शहरों में पांच बार एटीएम का इस्तेमाल करने के बाद जितनी बार भी एटीएम का इस्तेमाल किया जाता था, उस पर 20 रुपये काट लिए जाते थे। इसके साथ ही सर्विस टैक्स भी वसूला जाता था। अब इसे एक रुपये बढ़ा दिया गया है। इसमें एटीएम से रुपये निकलें या ना निकलें, वह ट्रांजेक्शन निरस्त कर दे। बैलेंस की जानकारी लेना भी ट्रांजेक्शन माना जाता है। वी बैंकर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री आशीष मिश्रा के मुताबिक डिजिटल युग बढ़ रहा है तो इन ट्रांजेक्शन की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए क्योंकि एटीएम में अक्सर ट्रांजेक्शन निरस्त हो जाते हैं लेकिन सिस्टम उन्हें भी गिन लेता है।
पीएनबी प्रोग्रेसिव इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रांतीय उप महामंत्री संजय त्रिवेदी के मुताबिक अब भी बहुत से लोग रुपये निकालने से पहले बैलेंस चेक करते हैं। इससे एक बार में ही दो ट्रांजेक्शन हो जाते हैं। कारोबारियों को तो अक्सर ही भुगतान के लिए धन निकालना होता है। उन पर तो शुल्क बहुत लगता है।