Today Breaking News

बांग्लादेशी घुसपैठियों से मुठभेड़ में आजमगढ़ का लाल शहीद, परिवार में पसरा मातम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले का लाल पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशी घुसपैठियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया। रविवार की रात पश्चिम बंगाल से सटा बंगालादेश की सीमा पर सर्च ऑपरेशन के दौरान विवेक तिवारी (25 ) पुत्र हरि नारायन तिवारी मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद विवेक की मौत हो गई। जिले में बेटे के शहीद होने की सूचना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

दो साल पहले BSF में भर्ती हुए थे विवेक तिवारी

आजमगढ़ जिले के शेरपुर निवासी विवेक तिवारी दो साल पहले BSF में भर्ती हुए थे। विवेक तिवारी अपनी टीम के साथ बंग्लादेशी घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में शामिल रहे। सात महीने पहले विवेक की पोस्टिंग पश्चिम बंगाल में हुई। इससे पहले विवेक तिवारी जम्मू काश्मीर में तैनात थे। शहीद विवेक तिवारी के दो बेटियां हैं। जिले के बेटे के शहीद होने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। शहीद जवान का शव कल यानी मंगलवार को जिले में आएगा। परिजनों को शव का इंतजार है। बड़ी संख्या में लोग शहीद परिवार के घर पर पहुंचकर परिजनों का सांत्वना दे रहे है।


'