Today Breaking News

राजकीय महिला पीजी कालेज में बनेगा छात्रावास और आडिटोरियम - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर राजकीय महिला पीजी कालेज अब सबसे बड़े छात्रावास व आधुनिक आडिटोरिम वाला जनपद का पहला कालेज बनेगा। यहां अब 200 छात्राओं की क्षमता का नया छात्रावास व 400 छात्राओं की क्षमता वाला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आडिटोरियम बनाया जाएगा। 

इसके साथ एक बास्केटबाल कोर्ट भी बनेगा, जहां छात्राएं आराम से खेल सकती हैं। इसके लिए कालेज को प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के अंतर्गत 18 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है। निर्माण एजेंसी का भी चयन कर लिया गया है। शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा।

राजकीय महिला पीजी कालेज की स्थापना तत्कालीन शिक्षामंत्री कालीचरण यादव के प्रयास से तीन दिसंबर 1977 को हुई थी। तब से लेकर अब तक यह महाविद्यालय नित नई ऊंचाई की ओर अग्रसर है। लड़कियों की शिक्षा के लिए यह मील का पत्थर साबित हो रहा है। कालेज में पहले से भी आडिटोरियम व छात्रावास है, लेकिन यह कम क्षमता का है। 

यहां पर छात्राओं की संख्या काफी अधिक है। ऐसे में काफी दिन से एक और बड़े छात्रावास व आडिटोरियम की आवश्यकता महसूस क जा रही थी। प्राचार्य डा. सविता भारद्वाज ने सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता व डीएम मंगला प्रसाद के माध्यम से छात्रावास व आडिटोरियम का प्रस्ताव शासन को भिजवाया, जिसे स्वीकृत कर लिया गया। इस मद में 18 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे। इसका निर्माण ददरीघाट रोड पर चित्रगुप्ता मंदिर के बगल में स्थित कालेज के दूसरे परिसर में कराया जाएगा। 

कालेज के लिए आवश्यक सुविधाओं को बढ़ाने की कोशिश हो रही है। इस क्रम में 200 छात्राओं की क्षमता वाला छात्रावास व 400 लोगों की क्षमता वाले आडिटोरियम के लिए शासन से 18 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। निर्माण एजेंसी शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू करेगी।- डा. सविता भारद्वाज, प्राचार्य- राजकीय महिला पीजी कालेज।

'