Today Breaking News

Ghazipur News : 317 संदिग्ध मरीजों के जांच के लिए भेजे गए सैंपल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। गाजीपुर को संक्रमणमुक्त रखने के लिए लगातार संदिग्ध मरीजों की जांच कराई जा रहीं है। 

गाजीपुर जिला अस्पताल सहित सीएचसी, पीएचसी पर वायरल फीवर, सर्दी से ग्रसित मरीजों सैंपल की जांच मेडिकल टीम की ओर से की जाती है। शनिवार को 317 संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए प्रयागराज भेजा गया है। जिले में तीन संक्रमित मरीज है।

कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मी संक्रमण से बचाव को लिए लोगों से एहतियात बरतने की अपील कर रहें है। एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि 317 संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरते। घरों से निकलने से पूर्व मास्क पहने व बाजारों में उचित दूरी का ख्याल रखें। वायरल फीवर सहित सर्दी, जुखाम होने पर चिकित्सकों से संपर्क कर दवा ले। तीन दिन के भीतर बुखार से निजात नहीं मिलने पर कोरोना की जांच अवश्य कराएं।

'