Today Breaking News

दूसरे के स्थान पर टीईटी परीक्षा देने आए तीन गिरफ्तार - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दूसरे के स्थान पर शिक्षक पात्रता परीक्षा देने आए तीन आरोपित रविवार की पहली पाली में ही केंद्र व्यवस्था व पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए। इसमें दो बिहार और एक राजस्थान का रहने वाला है। बिहार के पकड़ गए दोनों युवकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है तो वहीं तीसरे से नंदगंज पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। वह पुलिस को सही सूचना नहीं दे रहा है।

शहर कोतवाली के छावनी लाइन स्थित बाबा टेनी मौर्या इंटर कालेज में प्रथम पाली में परीक्षा चल रही थी। कक्ष संख्या पांच और नौ में परिचय पत्र का मिलान किया जा रहा था। इस दौरान आकाश कुमार निवासी बेदवली चौक शेखपुरा, बिहार और सूरज कुमार निवासी कुंभरार थाना अगमकुआ पटना बिहार का आधार कार्ड फर्जी होने पर कक्ष निरीक्षकों को आशंका हुई। पूछताछ में संदिग्ध प्रतीत होने पर दोनों को केंद्र व्यवस्थापक के हवाले कर दिया गया। जांच पड़ताल में पता चला कि आकाश जिले के नोनहरा निवासी सुरेश और सूरज दुल्लहपुर के रेहटीमालीपुर निवासी राकेश की जगह पर परीक्षा देने आए थे। 

स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट उमाकांत सिंह ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक की ओर से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। उधर, नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर स्थित राम लक्ष्मण जानकी इंटर कालेज पर टीईटी थी। गेट पर चेकिग के दौरान एक युवक भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से गोविद पुत्र देवी प्रताप निवासी अकारीपुर प्रतापगढ़ का आधार कार्ड मिला। 

छानबीन में उसने अपना सोमराज निवासी शेरवा, थाना सोनारी, जिला बाघमेर, राजस्थान बताया। वह परीक्षार्थी गोविद की जगह परीक्षा देने आया था। पूछताछ में बताया कि गोविद से 25 हजार रुपये में उसकी जगह परीक्षा देने का सौदा तय हुआ था। हालांकि पुलिस का कहना है कि वह अंदर नहीं पहुंच सका। उसे गेट पर ही पकड़ लिया गया है। वह सिविल सर्विस की तैयारी करता है। नंदगंज पुलिस उसे हिरासत में लेकर अभी पूछताछ कर रही है।

अलग रंग का था पैन व आधार कार्ड

बाबा टेनी मौर्या कालेज में बिहार के जिन फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया, उनका आधार व पैन कार्ड का रंग अलग था। आकाश से केंद्र व्यवस्थापक ने पूछा कि आपका घर कहां है कि तो उसे बताया कि चकदाउद थाना व अगल-बगल का गांव पूछा गया तो वह इधर-उधर देखने लगा। इसी तरह सूरज कुमार भी पहले अपना पता दुल्लहपुर के रेहटीमालीपुर बताया , क्षेत्र के बारे में जानकारी लेने पर वह चुप हो गया। दोनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 
 '