Today Breaking News

श्रुति की वजह से विराट की चली जाएगी नौकरी, चव्‍हाण निवास के दरवाजे भी हमेशा के लिए होंगे बंद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. स्‍टार प्‍लस के सीरियल गुम है किसी के प्‍यार में की कहानी करवट लेने वाली है। कहानी में कुछ ऐसे ट्विस्‍ट आने वाले हैं जिनसे दर्शकों को जबरदस्‍त झटका लगने वाला है। पहलला झटका तो ये होगा कि पहचान छिपाकर श्रुति को अपने साथ रखने के आरोप में विराट की नौकरी चली जाएगी वहीं दूसरी तरफ चव्‍हाण निवास के दरवाजे भी विराट के लिए हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे।

अभी तक आपने देखा कि श्रुति अस्‍पताल में भर्ती है और वो मां बन चुकी है। उसने बेटे को जन्‍म दिया है जिसका नाम साहस चव्‍हाण रखा गया है। लंबे समय से विराट और श्रुति को लेकर बना आ रहा सस्‍पेंस खत्‍म होने वाला है। विराट की बीवी सई के सामने तो श्रुति और उसके बच्‍चे का सच पहले ही सामने आ चुका है और अब चव्‍हाण परिवार का सामना विराट के 'नए परिवार' से होगा। 

भवानी का पैर सीढ़ी से फिसल जाएगा। घायल अवस्‍था में भवानी को उसी अस्‍पताल में भर्ती कराया जाएगा जहां विराट श्रुति का इलाज करा रहा है। विराट साहस को गोद में खिला रहा होगा तभी पूरा परिवार उसे देख लेगा। इसके बाद विराट की मां भवानी आपा खो देगी और विराट को कसकर तमाचा मार देगी और काकू श्रुति को भला बुरा कहेगी। 

दूसरी तरफ आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि काकू ठीक होकर जब घर लौटती है तो वो ऐलान करती है कि चव्‍हाण निवास में विराट और उसके नाजायज बच्‍चे के लिए कोई जगह नहीं है। वहीं डीआईजी को भी ये बात पता चल जाती है कि विराट ने सदानंद की पत्‍नी श्रुति को अपने साथ रखा है। इसके बाद वो विराट को नोटिस देकर तीन दिन में जवाब देने के लिए कहेगा। देखना होगा कि विराट डीआईजी को क्‍या जवाब देता है या अपनी नौकरी खो देगा?

 
 '