ये रिश्ता क्या कहलाता है: दुल्हन बनी इंतजार करती रह जाएगी आरोही!
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी पर धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। सो में आए दिन ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, जिसने शो के प्रति दर्शकों की एक्साइटमेंट को चार गुणा ज्यादा कर दिया है। हाल ही में शो में दिखाया गया कि आरोही एग्जाम के लिए अक्षरा को जबरदस्ती अपने साथ एयरपोर्ट पर लेकर आ जाती है। हालांकि पार्थ की पत्नी उसे वहां पर देख लेती है। दूसरी ओर अक्षरा, आरोही को समझाती है कि वह अभिमन्यू को सच बता दे, लेकिन आरोही उसकी एक बात नहीं मानती है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं। शो में इसके अलावा भी बहुत से ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाले हैं। दरअसल, अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया जाएगा कि नील को पता चल जाता है कि अक्षरा, आरोही के साथ एयरपोर्ट पर है। वह ठान लेता है कि वह आरोही के साथ अभिमन्यू की शादी नहीं होने देगा।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ में दिखाया गया कि अभिमन्यू मां मंजरी को याद करते-करते सो जाता है और उसके सपनों में अक्षरा आती है। दूसरी ओर अक्षरा एयरपोर्ट पर आरोही का इंतजार कर रही होती है। इसी बीच उसके पास कायरव का फोन आ जाता है जो अक्षू को देखकर हैरान रह जाता है और कहता है, “तू कार में, अभी तक पार्लर पहुंची नहीं।” इसपर अक्षरा बहाना बना देती है कि वह गजरा लेने के लिए आई है।
दूसरी ओर शेफाली घर पहुंचते ही पार्थ को बताती है कि उसने आरोही को एयरपोर्ट पर डिपार्चर के पास देखा है। यह बात नील सुन लेता है और वह सच्चाई का पता लगाने के लिए अक्षरा के पास फोन करता है। सच पता करने के तुरंत बाद वह अभिमन्यू के पास पहुंचता है और उसे समझाता है। वहीं जैसे ही अभिमन्यू गुस्से में फाइल फेंकता है, उसे अपनी और अक्षरा की कैंप वाली तस्वीर वहां दिख जाती है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का प्रिव्यू वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया कि अभिमन्यू फोटो लेकर अक्षरा के पास पहुंचता है और उससे कहता है कि वह सनसेट प्वॉइंट पर उससे मिले। अभिमन्यू कहता है कि अगर वह नहीं आई तो उसका अंजाम उसे मालूम है। इसके अलावा शो से जुड़े कुछ तस्वीर भी खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें अक्षरा, अभिमन्यू के पास मिलने पहुंच जाती है।