Today Breaking News

ओमप्रकाश सिंह पर BJP कार्यकर्ता को धमकाने का आरोप, विधायक बोलीं- हम किसी से डरने वाले नहीं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में पूर्व पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें वह एक भाजपा कार्यकर्ता को सोशल मीडिया पर विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान गलत टिप्पणी करने के लिए मना कर रहे हैं और नहीं मानने पर बिहार व अन्य जगह से एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं।

इस मामले में पीड़ित ने गहमर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।  मामले में संज्ञान लेते हुए जमानियां विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता किसी की घुड़की से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने गहमर स्थित अपने पैतृक आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूर्व में सत्तासीन नेताओं द्वारा जनता को बरगला कर और फुसलाकर भाई-भाई के बीच लड़ाई कराकर राजनीति की जाती थी, लेकिन अब जमानियां की जनता सब कुछ जान चुकी है। इस बार विधानसभा चुनाव में जमानत के साथ-साथ जुबान भी बंद करेगी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो केे बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इस बारे में पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि मुन्नू सिंह ने कहा कि ऑडियो फर्जी है। भाजपा हार के डर से इस तरह के कार्य करा रही है.

'