26 जनवरी को ओमप्रकाश राजभर करेंगे प्रत्याशियों की सूची जारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी के अवसर पर वह अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे।
उन्होने बताया कि उनकी सूची चौथे चरण के चुनाव से जारी की जायेगी। उन्होने कहा कि प्रत्याशियों के चयन में सोशल इंजीनियरिंग का भरपूर ध्यान रखा गया है। हमारा प्रयास है कि जिस प्रत्याशी का चयन किया जाये उसकी छवि अच्छी हो और वह चुनाव अवश्य जीते।