Today Breaking News

उप्र विधानसभा चुनाव 2022 : जानें किस जिले के किस विधानसभा सीट पर कब होना है मतदान

गाजीपुर न्यूज़ टीम. वाराणसी. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तिथि की घोषण हो गई है। छठवें और सातवें चरण में पूर्वांचल के जिलों में मतदान होगा। बलिया में तीन मार्च और वाराणसी, सोनभद्र, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही व चंदौली में सात मार्च को वोटिंग होगी। 

मतगणना 10 मार्च को होगी। शनिवार दोपहर उत्तर प्रदेश चुनाव की तारीखाें की घाेषणा होते ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई। चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में हलचल मच गई। नये सिरे से चुनाव पर मंथन शुरू हो गया। 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में सात चरणाें में मतदान होगा। जिसमें 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी और 3, 7 मार्च को मतदान होगा वहीं 10 मार्च को मतगणना होगी।

जनपद - अभी तक मतदाता - सीट संख्‍या

(पांच जनवरी)

वाराणसी - 2712887 - 8

सोनभद्र - 1389867 - 4

बलिया - 2468804 -7

गाजीपुर - 2807562 - 7

मऊ - 1694940 - 4

आजमगढ़ - 3680774 - 10

जौनपुर - 3480774 - 9

मिर्जापुर - 1891042 - 5

भदोही - 1192443 - 3

चंदौली - 1433138 - 4

'