Today Breaking News

अगर आपके घर में कोई बीमार है तो ये जरूर कदम उठाएं - WHO

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यदि परिवार को कोई सदस्य बीमार है तो उसका विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ अहम बातों का ध्यान रखें. कुछ छोटे-छोटे उपाय अपनाकर न सिर्फ खुद को संक्रमण से बचाया जा सकता है. बल्कि इसे फैलाने से भी रोका जा सकता है.

बीमार व्यक्ति को पृथकवास में रखें 

बीमार व्यक्ति के लिए एक अलग कमरा या अलग जगह तैयार करें और दूसरों से दूरी बनाएं रखें.

कमरें को हवादार रखें और खिड़किया बार- बार खोलें.

वायरस के संपर्क में आने से बचें 

घर के किसी एक ऐसे सदस्य को संपर्क व्यक्ति के तौर पर चिन्हित करें जो उच्च जोखिम श्रेणी में न हो और बाहर के लोगों के साथ सबसे कम संपर्क में हो.

बीमार व्यक्ति के कमरे में होने पर मेडिकल मास्क पहनें. 

बीमार व्यक्ति से अलग बर्तन, कप खाने के बर्तन और बिस्तर का प्रयोग करें. 

बार-बार छुई जाने वाली सतहों को साफ और कीटाणु रहित करें.

पीड़ित व्यक्ति की देखभाल 

बीमार व्यक्ति के लक्षणों की नियमित रूप से निगरानी करें. 

यदि व्यक्ति को गंभीर बीमारी होने पर उच्च जोखिम है तो विशेष ध्यान दें.

सुनिश्चित करें कि बीमार व्यक्ति आराम करें और हाइड्रेड रहे. 

खतरे के संकेत 

यदि आपको कोई भी खतरे को संकेत देखते हैं तो तुरंत अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता को कॉल करें.

सांस लेने में दिक्कत 

बोलने यार चलने में असुविधा होना.

भ्रम या तनाव.   

छाती में दर्द

स्रोतः विश्व स्वास्थ्य संगठन 

'