Today Breaking News

Royal Enfield को टक्कर देगी Yezdi की यह नई बाइक, देखें डिटेल्स

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. Yezdi Roadking मचाएगी 650cc बाइक सेगमेंट में तहलका? कंपनी ने बताई लॉन्च को लेकर प्लानिंक्लासिक लीजेंड्स की कंपनी Yezdi मोटरसाइकिल Yezdi Roadking को लॉन्च करने का प्लान बना रही है। क्लासिक लीजेंड्स के को-फाउंडर अनुपम थरेजा ने जिगव्हील्स को इसकी जानकारी दी है।

थरेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि Yezdi Roadking पर काम किया जा रहा है। Yezdi Roadking 650cc फोर्मेट में आएगी। इसका मुकाबला Royal Enfield 650cc रेंज की मोटरसाइकिलों से होगा। Mahindra Group की छत्रछाया में चलने वाली Classic Legends ने हाल ही में भारत में तीन मोटरसाइकिलें लॉन्च की है।

Classic Legends बीएसए गोल्डस्टार मोटरसाइकिल में इस्तेमाल किए गए  650cc इंजन का इस्तेमाल Yezdi Roadking में कर सकती है। यह इंजन 45 bhp और 55 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। मोटर को स्लिपर और असिस्ट क्लच का इस्तेमाल करते हुए 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। Yezdi Roadking 650cc के डिजाइनिंग में क्लासिक स्टैंडर्ड के साथ आने की उम्मीद है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एबीएस, यूएसबी चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए जा सकते है।

Yezdi हाल ही में भारत में 3 नई मोटरसाइकिलों Yezdi Adevnture, Yezdi Scrambler और Yezdi Roadster को 350cc कैटेगरी में लॉन्च किया था। तीनों मोटरसाइकिलों में Yezdi Roadster सबसे सस्ती है। वेरिएंट के अनुसार, इसकी कीमत 1.98 लाख रुपये से लेकर 2.06 लाख रुपये (एक्स -शोरूम) तक जाती है। वहीं, Scrambler की कीमत 2.05 लाख रुपये से लेकर 2.11 लाख (एक्स -शोरूम) तक जाती है। इनमें सबसे सबसे महंगी Yezdi Adventure है। इसकी कीमत 2.10 लाख से लेकर 2.19 लाख रुपये (एक्स -शोरूम) तक ।

'