Today Breaking News

अमित शाह आज लखनऊ में जारी करेंगे बीजेपी का घोषणा पत्र

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 8 फरवरी को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे. प्रदेश बीजेपी मीडिया ने बताया कि अमित शाह मंगलवार को लखनऊ पहुंचेंगे. वे सुबह 10.30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बीजेपी के लोक कल्याण संकल्प पत्र को जनता के सामने रखेंगे.

दरअसल, बीजेपी यूपी चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र 6 फरवरी को ही जारी करने वाली थी. मगर भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन के चलते पार्टी ने अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया. अब मंगलवार को बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र जारी होगा. पार्टी ने इसे लोक कल्याण संकल्प पत्र नाम दिया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल आकांक्षा पेटी के जरिए प्रदेश की जनता से सुझाव मांगे थे. सरकार ने यूपी की 30 हजार ग्राम पंचायतों, सभी विधानसभा क्षेत्रों और महानगरों में विभिन्न सामाजिक और आर्थिक वर्ग के लोगों से संवाद किया था. उनके सुझावों के आधार पर ये घोषणा पत्र तैयार किया गया है.

सकंल्प पत्र के घोषणा कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष सुरेश खन्ना समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे.

'