Today Breaking News

गाजीपुर में पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, बार्डर पर आने जाने वाले वाहनों की हो रही जांच

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। पूरे जिले में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। बॉर्डर हो या जिले के भीतर हर जगह सघन तलाशी अभियान चल रहा है। विशेषकर रात में चलने वाले वाहनों पर पुलिस की कड़ी नजर है। 

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पुलिस व प्रशासनिक अमला पूर्ण रूप से सक्रिय हो गया है। पुलिस विभाग का प्रयास है कि जिले में चुनाव प्रभावित करने वाली ऐसी कोई सामग्री न पहुंच सके जो आयोग द्वारा प्रतिबंधित की गई है।

एसपी रामबदन सिंह के निर्देश पर जिले के बॉर्डर तथा जिले के भीतर बनाए गए सभी पुलिस बैरियरों को सक्रिय कर दिया गया है। सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग के आदेशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। गाजीपुर-मऊ बार्डर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।

स्टेटिक मजिस्ट्रेट द्वारा चौकी पर बनी चेक पोस्ट पर पड़ोसी मऊ जनपद से जिले में दाखिल होने वाले वाहनों की सघनता से चेकिंग की जा रही है। इस दौरान वाहनों में रखे सामान और बैगों की भी जांच पड़ताल की जा रही है। चेकिंग के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई लेकिन मजिस्ट्रेट ने सभी वाहनों को चेक किया। पुलिस ने आचार संहिता और निर्वाचन आयोग के आदेशों का हवाला देते हुए लोगों से सहयोग की अपील किया।

 
 '