Today Breaking News

सादात रेलवे स्टेशन पर जल्द बनेगा प्लेटफार्म - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. औड़िहार-भटनी रेलमार्ग पर दोहरीकरण के मिट्टी भराई का कार्य अंतिम चरण में है। सादात से औड़िहार और सादात से दुल्लहपुर के बीच दूसरी लाइन बिछाने के लिए मिट्टी का कार्य सत्तर प्रतिशत पूरा हो चुका है। बीच में पड़ने वाली गांगी, उदंती, बेसो और मगई पर रेल पुल का निर्माण तेजी से चल रहा है। सादात रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म निर्माण अंतिम चरण में है।

रेल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दो माह में प्लेटफार्म का निर्माण पूरा हो जाएगा। रेल लाइन बिछाने का कार्य अगले दो वर्षों में पूरा होने की संभावना है। नए प्लेटफार्म की लंबाई पहले और दूसरे प्लेटफार्म से अधिक है। नया बन रहा प्लेटफार्म दूसरे नंबर का होगा। 

जबकि दो नंबर के प्लेटफार्म को हटाकर बीच की दोनों लाइनों को सीधे आने-जाने वाली ट्रेनों व मालगाड़ियों के लिए कर दिया जाएगा। एक से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने के लिए फुट ओवरब्रिज नहीं होने से यात्रियों को काफी मुसीबत झेलनी पड़ती है क्योंकि इसका कार्य अधूरा है। एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में कई लोग गिरकर घायल भी हो चुके हैं। 

इस समस्या को लेकर रेलवे जरा भी गंभीर नहीं है। प्लेटफार्म पर बने शौचालय की स्थिति काफी खराब है। दिव्यांगों के लिए बना शौचालय हमेशा बंद रहता है। प्लेटफार्म से बाहर निकलने के लिए दूसरे गेट का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है लेकिन उसकी फिनिशिंग का कार्य अभी शेष है।

 
 '