Today Breaking News

ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण, गंदगी देख विफरे - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्व मध्य रेलवे दानापुर के डीआरएम प्रभात कुमार शुक्रवार को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे अपने गरुड़ सैलून से विभागीय अधिकारियों के साथ दानापुर, दिलदारनगर होते हुए सीधे ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उनका स्वागत स्टेशन अधीक्षक सुजीत कुमार ने किया। इसके उपरांत वह सीधे प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय, पेयजल बूथ का निरीक्षण किया। 

इसके पश्चात उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण किया। गंदगी पाए जाने पर वह विफर पड़े। उन्होंने गंगा किनारे से निर्माणाधीन रेल सह रोड ब्रिज के बारे में मातहतों से जानकारी ली। तत्पश्चात रेलवे लाइन का निरीक्षण करते हुए वह सीधे स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में पहुंचे। यहां सभी अभिलेखों का अवलोक‌न किया। उन्होंने ब्रांच लाइन पर चलने वाली मेमू से यात्रियों और होने वाले राजस्व आमदनी के बारे में जानकारी ली। जहां उन्हें बताया गया कि प्रतिदिन महज तीन से चार हजार रुपये की आय हो रही है। 

जबकि इससे कही ज्यादा यात्री प्रतिदिन मेमू से सफर करते हैं। इसपर उन्होंने आरपीएफ वाणिज्य विभाग को निर्देशित किया कि समय-समय पर टिकट चेकिंग करने के साथ ही बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाय, ताकि रेलवे के राजस्व का बढ़ायी जा सके। उन्होंने दानापुर मंडल के तहत आने वाली निर्माणाधीन ताड़ीघाट-मऊ रेल परियोजना के बारे में मातहतों से जानकारी हासिल की। इसके बाद वह अपने गरुड़ सैलून से वापस दिलदारनगर जाते समय सोनवल क्रॉसिंग के पास उनका सैलून कुछ देर के लिए रूका। 

यहां उन्होंने निरीक्षण कर सैलून से वापस दिलदारनगर चले गये। उनके आने की जानकारी होते ही दिलदारनगर और ताड़ीघाट स्टेशन के कर्मियों में सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई आदि को लेकर अफरातफरी मची रही। इनके जाने के बाद सभी रेलकर्मी राहत की सांस लिये। इस दौरान आरपीएफ दानापुर के सीनियर कमांडेट संतोष कुमार राठौर, दिलदारनगर स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद, ताड़ीघाट स्टेशन अधीक्षक सुजीत कुमार, दिलदारनगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक बालगंगाधर, आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार, सीनियर डीईएन स्वाती, सीनियर डीओएम इम्तियाज़ आलम, सीनियर डीएसओ आशीष कुमार आर्या, सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र आदि मौजूद रहे। 

इधर दिलदारनगर संवाद के अनुसार डीआरएम शुक्रवार को अपराह्न 2:40 बजे दिलदारनगर जंक्शन पर पहुंचे। जहां से 2:50 पर ताड़ीघाट के लिए निकल गये। फिर 3:55 बजे ताड़ीघाट से 4:43 पर दिलदारनगर आये और फिर यहां से सकलडीहा के लिए निकल गये। इस दौरान यहां के लोगों ने उन्हें स्टेशन पर अधूरे पड़े मर्चरी कक्ष को पूर्ण कराये जाने और स्टॉक रूम बनाये जाने की मांग करने के साथ ही स्टेशन को साफ-स्वच्छ रखने और इसे एक आदर्श स्टेशन के रूप में विकास करने की मांग की गयी। इस दौरान दिलदारनगर के स्टेशन अधीक्षक नफीस खां, जीआरपी प्रभारी प्रवेश कुमार सिंह, दानापुर के टीआई इम्तियाज खां, परिचालन निरीक्षक संजय कुमार, रेल पथ निरीक्षक अखिलेश्वर प्रसाद आदि अधिकारी मौजूद रहे।

'