Today Breaking News

विधान सभावार प्रेक्षकों ने देखा अपना स्ट्रांग रूम, किया निरीक्षण - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिह एवं पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने पुलिस प्रेक्षक तुषार ताबा व सभी विधान सभा के प्रेक्षकों के साथ नवीन कृषि मंडी जंगीपुर में बनाए गए स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। 

इस दौरान सभी प्रेक्षकगणों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने पोलिग पार्टी रवानगी स्थलों का ब्लू प्रिट दिखा कर व्यवस्थाओं को समझाया। कहा कि इस दौरान रवानगी स्थलों पर मोबाइल शौचालय, लाइट, पानी की उचित व्यवस्था की जाए। प्रेक्षकों को बताया कि कहां पर वाहनों की पार्किंग होगी। पार्किंग विधान सभावार व मतदान केंद्र वार की जाएगी।

नवीन स्टेडियम गोराबाजार से विधानसभा सदर एवं जंगीपुर की पोलिग पार्टियां रवाना होंगी। स्वामी सहजानंद पीजी कालेज से विधान सभा जहूराबाद, आईटीआई कालेज तुलसीपुर से विधानसभा जखनियां, पालिटेक्निक कालेज रौजा से विधानसभा जमानिया, लंका मैदान से विधान सभा मुहम्मदाबाद तथा स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार से विधानसभा सैदपुर की पोलिग पार्टियों की रवानगी होगी। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण सिंह, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व सुशील लाल श्रीवास्तव के साथ सभी रिटर्निंग आफिसर, अधिशासी अभियंता नगर पलिका लालचंद सरोज एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 
 '