Today Breaking News

एक मार्च से पटरी पर लौटेंगी कई प्रमुख ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। कोहरे के चलते बंद आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन एक मार्च से बहाल हो जाएगा। जबकि साप्ताहिक फेरो में कटौती करके संचालित गाडियां नियमित कर दी जाएंगी। इस बाबत रेलवे प्रशासन ने यार्ड में खड़ी गाड़ियों के रैक को तैयार रखने का आदेश जारी किया है।

कैंट स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) से बनकर चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन 14236/35 वाराणसी - बरेली एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या - 14265/66 वाराणसी- देहरादून जनता एक्सप्रेस का संचालन भी एक मार्च से बहाल हो जाएगा। वहीं, इधर से गुजरने वाली गाड़ी संख्या - 14003/04 नई दिल्ली - मालदाटाउन एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या - 14005/06 लिच्छवी एक्सप्रेस, छपरा - लखनऊ एक्सप्रेस, बनारस (मंडुआडीह) एक्सप्रेस पूर्व निर्धारित समय और तिथि से चलाई जाएगी। इसके अलावा लंबी दूरी की गाड़ियों में शामिल स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को नियमित रूप से चलाया जाएगा।

कैंट स्टेशन से गुजरेगी बनारस - एलटीटी एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या - 12168/67 बनारस - एलटीटी एक्सप्रेस एक मार्च से कैंट स्टेशन के रास्ते रवाना होगी। पूर्वोत्तर रेलवे के हंडिया खास और जांगीगंज स्टेशन के मध्य प्रस्तावित प्री नॉन इंटरलॉकिंग व इंटरलॉकिंग के चलते पांच फरवरी से 28 फरवरी तक ब्लॉक लिया गया था। उक्त प्रभावित तिथि में इधर से गुजरने वाली गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही थी। एक मार्च से ब्लॉक समाप्त हो जाएगा।

'