Today Breaking News

नकदी लेकर निकल रहे हैं तो साथ रखें कागजात, जांच कर रहा उड़न दस्ता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मिर्जापुर. विधानसभा चुनाव के दौरान नकदी लेकर निकल रहे हैं तो साथ में जरूरी कागजात अवश्य रखें। नकदी संबंधी कागजात नहीं दिखाने पर धनराशित जब्त तक हो सकती है। विधानसभा चुनाव के मददेनजर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित वाहनों की जांच उड़न दस्ता द्वारा किया जा रहा है। जब्त नकद सहित अन्य वस्तुओं को छोड़ने का अंतिम निर्णय गठित समिति ही लेगी।

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल व निष्पक्ष कराने में शासन, प्रशासन व पुलिस विभाग लगा हुआ है। जनपद के बार्डर व मुख्य स्थानों पर बैरियर स्थापित कर उड़न दस्ता टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, मादक पदार्थो, अवैध प्रचार व वाहनों से कैश परिवहन की सघन चेकिंग की जा रही है। इस दौरान जब्त नकद सहित अन्य वस्तुओं को गठित समिति छोड़ सकेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में संयाेजक मुख्य कोषाधिकारी राज कुमार गुप्ता और सदस्य अपर मुख्य अधिकारी नीतू सिंह सिसौदिया की समिति बनाया है। समिति पुलिस अथवा स्थैतिक निगरानी दल, उड़न दस्ते द्वारा जब्त प्रकरण की जांच करेगी। समिति यह पाती है कि मानक प्रचालन प्रक्रिया के अनुसार जब्त के संबंध में कोई प्राथमिकी व शिकायत दर्ज नहीं की गई है, या जहां जब्ती किसी अभ्यर्थी या राजनीतिक दल या किसी निर्वाचन अभियान इत्यादि से जुड़ी हुई नहीं है, ऐसे प्रकरण में कदम उठाएगी। समिति सभी मामलों का अवलोकन करेगी और जब्ती पर निर्णय लेगी।

एफएसटी टीम तीन ने मड़िहान विधानसभा में पकड़ा 348800

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा गठित उड़नदस्ता द्वारा अनवरत चेकिंग की जा रही है। मड़िहान विधानसभा में कार्यरत उड़नदस्ता टीम 03 ने आठ जनवरी को निरीक्षण के दौरान 34,8800 रुपया बोलेरो से बरामद किया था।

चुनार विधानसभा में पकड़ा गया दो लाख

चुनार विधानसभा में उड़नदस्ता टीम-03 ने निरीक्षण के दौरान बीते 26 जनवरी को एक वाहन से दो लाख रुपया बरामद किया था। कार्रवाई के लिए उड़नदस्ता टीम ने अधिकारियों को रिपोर्ट भेजा है। उप जिला मजिस्ट्रेट चुनार नीरज प्रसाद पटेल के अनुसार एफएसटी 3 द्वारा 398 चुनार टीम द्वारा वाहन संख्या यूपी 63 जी-0374 से धनराशि बरामद किया गया। पूछने पर चंद्रन पुत्र हर्ष कुमार ग्राम सहुआइन का गोला, थाना अहरौरा ने बताया कि कपड़ा व्यवसायी हूं, कपड़ा खरीदने जा रहा हूँ। इनके द्वारा धनराशि संबंधी कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया।

उड़न दस्ता टीम द्वारा वाहन से 3.29 लाख नकद बरामद

उड़नदस्ता टीम द्वारा बीते 2 फरवरी को बुधवार को लालगंज के बेलन बरौधा में चेकिंग के दौरान वाहन 63 एएच 4712 से 3.29 लाख नकद बरामद किया गया। बरामद नकद के बाबत संबंधित द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने व वैध कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर नकद को जब्त कर लिया गया। कार्रवाई के लिए आयकर विभाग की टीम द्वारा अग्रिम जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

चेकिंग के दौरान दो लाख 27 हजार बरामद, कागजात दिखाने पर लौटाया

यूपी-एमपी बार्डर भैसोड़बलाय पहाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर 5 फरवरी को चेकिंग के दौरान दो वाहनों से दो लाख 27 हजार 590 रुपये बरामद किया। उड़न दस्ता प्रभारी मजिस्ट्रेट राधेश्याम वाहन स्वामी से पूछताछ किया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज राम बहादुर राय को वाहन की चेकिंग के दौरान एक लाख 13690 रुपये बरामद किया। दूसरे वाहन से एक लाख 13 हजार 900 बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग के दौरान दो वाहनों से दो लाख 27 हजार 590 रुपये बरामद करके उड़नदस्ता को सूचना दिया गया। वाहन स्वामी के द्वारा पैसा संबंधी कागजात दिखाने के बाद उनको पैसा सुपुर्द कर दिया गया है।

'