Today Breaking News

बंद रहेगा चारबाग रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर तीन, इन ट्रेनों के बदलेंगे रूट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. रेलवे चारबाग स्टेशन के जर्जर हो चुके प्लेटफार्म नंबर तीन को वाशेबल एप्रेन को पुननिर्माण करेगा। इस कारण 21 रफरवरी से सात अप्रैल तक 46 दिन तक ट्रेनों को बदले रूट से चलाया जाएगा। जबकि प्लेटफार्म नंबर तीन पर आने वाली ट्रेनें दूसरे प्लेटफार्म से चलेंगी। 

आनंद विहार टर्मिनल गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित रूट कानपुर-मानकनगर-ऐशबाग होकर जाएगी।इसी तरह 26 फरवरी से दो अप्रैल तक 14260 लखनऊ-दीनदयाल उपाध्याय जंंक्शन ट्रेन को 20 मिनट रोककर चलाया जाएगा। जबकि 21 फरवरी से सात अप्रैल तक लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस 10 मिनट रूककर चलेगी। वहीं साबरमती एक्सप्रेस प्लेटफार्म पांच, गांधीधाम एक्सप्रेस दो,महामना एक्सप्रेस व सुहेलदेव एक्सप्रेस, सरयू यमुना एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, सुशासन एक्सप्रेस एक, गोरखधाम एक्सप्रेस एक नंबर, पोरबंदर बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस, बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस प्लेटफार्म छह, दून एक्सप्रेस दो नंबर, चंडीगढ़ एक्सप्रेस दो नंबर से संचालित की जाएगी। 

जबकि दो नंबर से ही फिरोजपुर से आने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस, कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस चार नंबर, पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस एक नंबर, गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस सात नंबर, धनबाद फिरोजपुर एक्सप्रेस पांच नंबर, सिगरौली जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस पांच नंबर से चलेगी। 

लखनऊ वाराणसी शटज सुपरफास्ट , अहमदाबाद दरभंगा एक्सप्रेस सात, कानपुर प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक नंबर, लखनऊ यशवंतपुर एक्सप्रेस दो नंबर, आनंद विहार मऊ एक्सप्रेस एक,नई दिल्ली लखनऊ एसी एक्सप्रेस एक नंबर लखनऊ अहमदाबाद छह नंबर, प्रयागराज लखनऊ गंगा गोमती एक्सप्रेस पांच नंबर,गोरखपुर आनंद विहार एक्सप्रेस छह नंबर, दानापुर आनंद विहार एक्सप्रेस चार नंबर से चलेगी। 

डीआरएम ने निरीक्षण कियाः पूर्वोत्तर रेलवे की डीआरएम डा. मोनिका अग्निहोत्री ने शुक्रवार को ऐशबाग स्टेशन का निरीक्षण किया। डीआरएम ने स्टेशन यार्ड के विस्तार के प्रोजेक्ट की समीक्षा की। साथ ही यात्री सुविधाओं को बेहतर करने के भी निर्देश दिए।

'