गाजीपुर में सपा ने टिकट बदला, मुहम्मदाबाद सीट से मन्नु अंसारी को प्रत्याशी बनाया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी विधानसभा चुनाव के लिए गाजीपुर की सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर सपा फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। नामांकन की अंतिम तारीख से एक दिन पूर्व बुधवार को सदर सीट से जैयकिशन साहू को टिकट देकर नई सियासी चाल चली तो मुहम्मदाबाद सीट से प्रत्याशी का फेरबदल कर मन्नु अंसारी को प्रत्याशी बनाया।
सपा के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने बताया कि वर्तमान में प्रत्याशी सिबगतुल्लाह अंसारी के बेटे सुहेब अंसारी उर्फ मन्नु को नया प्रत्याशी बनाया गया है। साथ ही सदर सीट से जैयकिशन साहू चुनाव लड़ेंगे। दोनों ही प्रत्याशियों का नामांकन बृहस्पतिवार को कराया जाएगा।
आशा का टिकट काटकर हेमा को बनाया प्रत्याशी
कांग्रेस ने वाराणसी के अजगरा सुरक्षित सीट पर अपना प्रत्याशी बदल दिया है। पार्टी ने आशा देवी का टिकट काटकर उनके स्थान पर हेमा देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है। बुधवार को कांग्रेस की ओर से इसकी सूची जारी की गई। पिछले दिनों कांग्रेस की ओर से जारी सूची में आशा देवी को अजगरा से टिकट दिया गया था।
आशा देवी ने 17 फरवरी को नामांकन करने की तैयारियां भी कर ली थीं, लेकिन शाम को नए प्रत्याशी को टिकट दिए जाने की सूचना जारी हो गई। अजगरा से अब हेमा देवी चुनाव लड़ेंगी। हेमा देवी काशी विद्यापीठ के पूर्व उपाध्यक्ष राहुल राज की माता हैं। परिवार का संबंध कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एससीएसटी आयोग के चेयरमैन पीएल पुनिया से है।
अपना दल एस ने डॉ. लीना का टिकट काटकर डा.आरके पटेल को बनाया प्रत्याशी
जौनपुर में मडि़याहूं से भाजपा के सहयोगी दल अपना दल एस ने टिकट घोषित कर दिया है। सिटिंग विधायक डा. लीना पटेल का टिकट काट दिया है। इनके स्थान पर डा. आरके पटेल को प्रत्याशी बनाया है। मडि़याहूं विधानसभा सीट कुर्मी मतदाताओं मानी जाती है। हालांकि इस सीट पर ब्राह्मण और यादव मतदाता निर्णायक साबित होते हैं।
इस सीट को भाजपा ने साल 2017 से ही सहयोगी दल अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाली अपना दल (एस) के लिए छोड़ी है। अपना दल एस ने डा. लीना तिवारी को मौका दिया था, जिन्होंने पहले प्रयास में 58804 मत पाकर विजय हासिल की थी। जबकि दूसरे स्थान पर सपा श्रद्धा यादव थीं। हालांकि इस बार सपा और अपना दल एस दोनों दलों ने अपने प्रत्याशी बदल दिए हैं।
सपा ने श्रद्धा यादव की जगह सुषमा पटेल को मैदान में उतरा है, जो साल 2017 में मुंगराबादशाहपुर से विधायक थीं और पिछले साल समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं। वहीं, शुरू से ही चल रहे कयास के बीच अपना दल एस ने डा. लीना तिवारी का टिकट काटकर डा. आरके पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।