Today Breaking News

वाराणसी कैंट से पूजा यादव, उत्तरी से अशफाक अहमद डब्लू बने सपा उम्‍मीदवार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. समाजवादी पार्टी ने नामांकन की अंतिम तिथि से एक दिन पहले देर रात अपनी शेष दो सीटों पर प्रत्याशियों को टिकट दे दिया। इसमें कैंट विस क्षेत्र से समाजवादी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष पूजा यादव पर भरोसा जताया है तो शहर उत्तरी सीट से अशफाक अहमद डब्लू को टिकट दिया है। कारोबारी परिवार की बहू पूजा 2014 से पार्टी में विभिन्न पदों पर रही हैं और समाज सेवा के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। वहीं अशफाक 2012 में कैंट से विस चुनाव लड़ चुके हैं। पिछली बार सपा ने दक्षिणी से टिकट दिया था, लेकिन बाद में यह सीट समझौते में कांग्रेस के पास चली गई थी। डब्लू होटल और स्क्रैप कारोबारी हैं।

इस प्रकार वाराणसी में लंबे समय से प्रतीक्षा के बाद अंतिम दिन से पूर्व समाजवादी पार्टी की ओर से उम्‍मीदवारों की अंतिम लिस्‍ट जारी कर दी गई है। वहीं वाराणसी के आठ सीटों में अजगरा से सुनील सोनकर को सपा और सुभासपा का साझा उम्‍मीदवार बनाया गया है तो दूसरी ओर शिवपुर से सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर चुनावी मैदान में हैं। वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से कुल आठ में छह उम्‍मीदवारों को चुनाव मैदान में पार्टी की ओर से उतारा गया है। इस प्रकार अब नामांकन के अंतिम दिन वाराणसी कैंट से पूजा यादव और शहर उत्तरी सीट से अशफाक अहमद डब्लू का नामांकन किया जाना तय हो चुका है।

नामांकन के अंतिम दिन होड़ और जोड़-तोड़ : विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन है। इसमें सपा-भाजपा जैसे प्रमुख दलों के प्रत्याशी पर्चा दाखिल करेंगे। कारण यह कि इनके टिकट की घोषणा एक दिन पहले बुधवार को की गई। सीमित समय में तैयारी के साथ उन्हें तय अवधि में नामांकन करना है। इससे कलेक्ट्रेट में अंतिम दिन नामांकन की होड़ होगी। इसके साथ सभी सीटों पर पर्चा दाखिला पूरा हो जाएगा और महासमर के महारथी मैदान में होंगे। इससे चुनावी जंग पूरी तरह से रंग में आ जाएगी। 

'