Today Breaking News

गोरखपुर से वाराणसी और कानपुर के लिए हवाई सेवा 27 से, कोलकाता की एक और उड़ान शीघ्र

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत 27 मार्च से वाराणसी और कानपुर के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। विमानन कंपनी स्पाइस जेट को इसकी जिम्मेदारी मिली है। एयरपोर्ट अथारिटी ने 27 मार्च से 29 अक्तूबर तक अपना समर शेड्यूल जारी कर दिया है। एक से दो दिन में इन उड़ानों के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो जाएगी। इन सेवाओं के साथ गोरखपुर से उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या 15 हो जाएगी। बंद चल रही बंगलूरू की फ्लाइट भी 27 मार्च से शुरू होगी। सहारनपुर- बरेली के लिए भी जल्द शुरू होगी उड़ान।

एयरपोर्ट अथारिटी ने जारी किया शेड्यूल, बेंगलुरु की उड़ान भी हुई शुरू

स्पाइस जेट की विमान 27 मार्च से रोजाना कानपुर से गोरखपुर दोपहर 12.35 पर आएगा और यहां से 12.55 बजे कानपुर के लिए उड़ान भरेगा। स्पाइस जेट का दूसरा विमान 27 मार्च को 9.35 बजे वाराणसी से गाेरखपुर आएग और आधे घंटे बाद वाराणसी रवाना होगा। इन उड़ानों के साथ ही स्पाइस जेट ने कोलाकाता के लिए एक और सेवा शुरू की है। स्पाइस जेट का विमान 27 मार्च से ही रोजाना शाम सात बजे गोरखपुर आएगा और यहां से 7.30 बजे कोलकाता जाएगा। यात्रियों को राहत देते हुए एयरपोर्ट अथारिटी ने बेंगलुरु की बंद चल रही फ्लाइट को शुरू करने की मंजूरी दे दी है। यह सेवा भी 27 मार्च से शुरू हो जाएगी।

स्पाइस जेट का 70 सीटर विमान गोरखपुर से रोजाना वाराणसी व कानपुर के लिए उड़ान भरेगा

गोरखपुर से अभी दिल्ली के लिए पांच, मुंबई दो तथा कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ व प्रयागराज के लिए रोजाना एक-एक समेत कुल 11 विमान उड़ान भरते हैं। विमानन कंपनी स्पाइस जेट का 70 सीटर विमान गोरखपुर से रोजाना वाराणसी व कानपुर के लिए उड़ान भरेगा। इस सेवा के साथ ही 27 मार्च से गोरखपुर से उड़ानों की संख्या 15 हो जाएगी। मंजूरी के बाद अब कंपनी इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर बाजपेई ने बताया कि अगले चरण में बरेली व सहारनपुर को गोरखपुर से जोड़ा जाएगा। इसको लेकर तैयारी चल रही है।

विमानों का शेड्यूल

शहर आगमन प्रस्थान

स्पाइस जेट उड़ानें

बेंगलूरू 07:25 07:55

बाम्बे (मुम्बई) 08:25 08:55

वाराणसी 09:35 09:55

दिल्ली 11:15 11:45

कानपुर 12.35 12:55

दिल्ली 17:10 17:30

कोलकाता 19:00 19:30

इंडिगो की उड़ानें

हैदराबाद 13:15 13:45

प्रयागराज 14:35 14:55

दिल्ली 15:25 15:55

कोलकाता 16:35 16:55

बाम्बे (मुम्बई) 18:10 18:40

एयर अलायंस की उड़ानें

दिल्ली (आगमन) 13.30 लखनऊ (प्रस्थान) 14:00

लखनऊ (आगमन) 16:20 दिल्ली (प्रस्थान) 16:40

गोरखपुर से 21 को चलेगी भारत दर्शन यात्रा ट्रेन : सात ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने की इ'छा रखने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। संक्रमण कम होने के बाद इंडियन रेलवे कैटङ्क्षरग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने फिर से भारत दर्शन यात्रा ट्रेनों को संचालित करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस वर्ष गोरखपुर से 21 मार्च को पहली भारत दर्शन यात्रा ट्रेन चलेगी।

इस ट्रेन से यात्री महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, भीमाशंकर, त्रयंबकेश्वर, घृणेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर का भी भ्रमण कर सकेंगे। आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अजित सिन्हा के अनुसार भारत दर्शन यात्रा ट्रेन 31 को मार्च को गोरखपुर वापस आ जाएगी। इस ट्रेन में गोरखपुर, देवरिया सदर, बेलथरा रोड, मऊ, वाराणसी, भदोही, जंघई, प्रयागराज संगम, प्रतापगढ़, गौरीगंज, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, एवं वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर बैठने की सुविधा मिलेगी। टिकटों की बुक‍िंग शुरू हो गई है।

'