Today Breaking News

रोडवेज बसों का संचालन न होने से यात्रियों को परेशानी - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विधानसभा चुनाव बीते दस दिन हो गए, लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते ताड़ीघाट बारा हाईवे पर अभी तक रोडवेज बस का संचालन शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में यात्रियों को पर्व के दौरान गंतव्यों तक आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

एक तरफ परिवहन विभाग मार्गों पर बेहतर संचालन की बात कहता है ,जो पूरी तरह से हवा हवाई साबित हो रहा है। लोगों ने मांग किया कि विभाग यात्री सुविधाओं को लेकर तत्पर हो, जिससे मुसाफिरों की मुश्किलें कम हो सके। इस मार्ग पर जल्द परिवहन सेवा को बहाल किया जाए। रोडवेज बसों के न चलने से आवागमन करने वाले महिला और पुरुषों सहित तमाम लोगों को निजी सवारी वाहनों से ज्यादा किराया देकर आवागमन करना पड़ रहा है। 

मालूम हो कि बीते दिनों विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से फोर्स को एक जगह से दूसरे जगह लेकर आने जाने के लिए आयोग के तरफ से परिवहन सेवा की इस बस का अधिग्रहण कर लिया गया था। इसके चलते फरवरी माह से ही मार्ग पर जो पड़ोसी राज्य बिहार को जोड़ती है। संचालन बंद हो गया था। 

इस दौरान यात्रियों को तमाम तरह के परेशानियों से जूझना पड़ रहा था। मुसाफिरों को लगा कि चुनाव समाप्त होने के बाद शायद इसका संचालन शुरू होने से लोगों को लंबे समय से हो रही परेशानियां समाप्त हो जाएगी, लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते यह समस्या बनी हुई है। इस मामलें में रोडवेज इंचार्ज राकेश पांडेय ने बताया कि होली बाद इसका संचालन शुरू हो जाएगा।

 
 '