Today Breaking News

CM योगी युवाओं को जल्द देगें सरकारी नौकरी का तोहफा, विभागों से मांगा खाली पदों का ब्योरा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. योगी सरकार युवाओं को जल्द सरकारी नौकरी का तोहफा देगी। अपनी दूसरी पारी की शुरुआत में ही उन्होंने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाने को लेकर कमर कस ली है। 

शनिवार को योगी ने पहली ही बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी विभागों में खाली पदों का ब्योरा जल्द एकत्र किया जाए। विभागवार जितने भी पद खाली हैं, उन्हें भरने में तेजी दिखाई जाए। उधर, अधिकारियों ने भी नई भर्ती के लिए तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, अभी यह कहना मुश्किल है कि किस विभाग में कितने पदों पर आवेदन मांगे जाएंगे। 

राजधानी में योजना भवन में आयोजित बैठक में सीएम ने निर्देश दिए कि सभी विभागाध्यक्ष रोजगार के मुद्दे को प्राथमिकता से लेते हुए कार्रवाई करें। सभी विभागों में जल्द भर्ती अभियान शुरू किया जाए। भर्तियों में पारदर्शिता और ईमानदारी को हर हाल में प्राथमिकता पर रखा जाए। उन्होंने पिछले कार्यकाल के दौरान पारदर्शिता पूर्ण ढंग से हुई नियुक्तियों का जिक्र किया और कहा कि साफ-सुथरी व्यवस्था होने से युवाओं का भरोसा बढ़ा है। आगे भी इस भरोसे पर हमें खरा उतरना है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी के पहले कार्यकाल में पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गईं थी। भर्ती प्रक्रिया को बिना भेदभाव और भ्रष्टाचार के पूर्ण किया गया था।

'