Today Breaking News

सप्ताह में तीन दिन चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. होली के त्योहार पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्री सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने 01001/01002 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया है। 

यह सात मार्च से 30 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से संचालित होगी। नौ मार्च से एक अप्रैल तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को बलिया से 11 फेरों के लिये किया जाएगा।

यह ट्रेन गाजीपुर के औड़िहार, जखनियां व दुल्लहपुर होते हए मऊ के रास्ते संचालित की जाएगी। औंड़िहार से 22.42 बजे, मऊ से 23.50 बजे तथा तीसरे दिन रसड़ा से 00.20 बजे छूटकर बलिया 1.45 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 01002 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक होली विशेष गाड़ी नौ मार्च को मऊ से 16.55 बजे, औड़िहार से 18.02 बजे, चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 03.35 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन तथा एसएलआरडी के दो कोचों सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे।

'