आज होली के रंग से सराबोर होगी लहुरी काशी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आज न छोड़ेंगे हमजोली, खेलेंगे हम होली जैसे गीत शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में होली पर गूंजेंगे। सुबह आठ बजे से ही रंगों की बौछार का क्रम शुरू होगा, वह दिन में बारह-एक बजे तक जारी रहेगा। होली के रंग से लहुरी काशी सराबोर रहेगी।
होली जिले में 18 मार्च को मनाया जाएगा। सुबह आठ बजे से ही बच्चों और युवाओं की टोली सड़कों पर निकल पड़ेगी। इस टोली में हर कोई होली के रंग में रंगा हुआ नजर आएगा। टोलियां जिधर से भी निकलेगी, रास्ते में मिलने वाले लोगों पर रंगों की बौछार करते हुए चलेंगी। टोलियों के रंगों के वार से कोई बच नहीं पाएगा। कई टोलियों में जहां ढोल-मंजीरा की आवाज सुनाई देगी, वह कई में युवा होली की मस्ती में चूर नजर आएंगे। इसके अलावा घरों और बाहर छोटे-छोटे बच्चे भी एक-दूसरे को लाल और पीला करेंगे। घरों के अंदर महिलाएं-युवतियां भी एक-दूसरे को रंगों से भिगोएंगी। दोपहर एक बजे तक होली खेलने का क्रम जारी रहेगा। इसके बाद लोग स्नान करेंगे। शाम को नया पोशाक धारण कर लोगों का पर्व की बधाई देने के लिए एक-दूसरे के घरों को आने-जाने का सिलसिला शुरु होगा, जो रात तक जारी रहेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली की धूम रहेगी।
होली की मस्ती में झूमते रहे लोग
होली पर्व की खुमारी पर्व से एक दिन पूर्व बृहस्पतिवार को ही लोगों में छा गई थी। मार्गों पर बाइक और पैदल आवागमन करने वाले अधिकांश लोगों के चेहरे पर अबीर-गुलाल दिखाई दिया। रंगों और अबीर-गुलाल से नहाए युवा बाल वाली और अन्य टोपी के साथ ही मुखौटा लगाकर वाहनों से फर्राटा भरते नजर आए। एक से बढ़कर एक टोपी की बच्चों ने खरीदारी की। शहर के कुछ मुहल्लों में युवक डीजे पर बज रहे होली गीतों पर ठुमका लगाते हुए होली की मस्ती में चूर नजर आए।
लोगों की भीड़ से गुलजार रहा बाजार
होली पर्व के एक दिन पूर्व बाजार ग्राहकों की भीड़ से गुलजार रहे। रंग-अबीर, पिचकारी, टोपी सहित पर्व से संबंधित अन्य सामानों की दुकानों पर ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ रही। लोगों ने महंगाई की परवाह किए बगैर सामानों की जमकर खरीदारी की। रात तक ग्राहकों की भीड़ का दबाव बना रहा।
शहर के मिश्रबाजार, महुआबाग, लालदरवाजा, नखास, नवाबगंज, चीतनाथ, लंका, गोराबाजार, रौजा, विशेश्वरगंज, सकलेनाबाद, मालगोदाम रोड सहित अन्य मुहल्लों में पर्व से संबंधित सामानों की स्थायी और अस्थायी दुकानें कुछ दिन पहले ही लगा दी गई थी। वैसे तो होली पर्व को लेकर कई दिनों से बाजार में चहल-पहल दिखाई दे रही थी, लेकिन पर्व से एक दिन पूर्व बृहस्पतिवार को खरीदारी के लिए बाजारों में ग्राहकों की भीड़ सुबह से ही उमड़ी रही।
इस भीड़ में महिला, युवतियां, पुरुषों के साथ ही छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल रहे। एक तरफ जहां बड़ों ने अबीर-गुलाल सहित पर्व से संबंधित अन्य सामानों की खरीद की, वहीं पिचकारी और रंग की दुकानों पर बच्चों की भीड़ लगी रही। बच्चों ने स्पाइडर मैन, जंबो जेट, बंदूक की शक्ल, पाइप के साथ ही अन्य तरह की पिचकारी की खरीद की। शहर में टोपी, मुखौटा की दुकानें भी लगी थी। इन दुकानों पर बाल वाली टोपी, चमकीले कागज, प्लास्टिक आदि की टोपी के साथ आकर्षक मुखौटा, विभिन्न आकार के रंग-बिरंगे चश्मा आदि की बिक्री हुई।
इनकी खरीद के लिए युवाओं के साथ उम्रदराज लोगों की भीड़ लगी रही। साधारण टोपी की जहां 20 से लेकर 50 रुपए में बिक्री की गई वहीं बाल वाली टोपी 60 से लेकर तीन सौ रुपए तक में बिकी। लोग बाल वाली टोपी की ही अधिक खरीद कर रहे थे। सुबह से लेकर देर रात तक बाजार ग्राहकों से गुलजार रहा।
